नई दिल्ली. शाहिद कपूर के वो सुपरस्टार, जिन्होंने पर्दे पर अलग-अलग किरदारों से लोगों को प्रभावित किया है. उनकी कुछ फिल्में पर्दे पर सुपरहिट साबित हुईं, लेकिन कुछ फिल्में ऐसे भी हैं, जिनको लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. शाहिद के करियर की एक फिल्म ऐसी, जिसको लोगों ने काफी पसंद किया, लेकिन ‘एनिमल’ के रिलीज के साथ वो फिल्म फिर से सुर्खियों में आ गई. वो फिल्म कोई और नहीं बल्कि ‘कबीर सिंह’ है.
‘एनिमल’ साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. फिल्म को ‘करीब सिंह’ के डायरेक्टर ने ही डायरेक्ट किया, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. ‘एनिमल’ की रिलीज के बाद फिर अल्फा मेल का भूमिका का जिक्र हुआ तो शाहिद कपूर का नाम भी उछला. फिल्म के रिलीज के 4 साल बाद एक्टर ने अपनी भूमिका और फिल्म को लेकर रिएक्ट किया है.
शाहिद कपूर हाल ही में ‘नो फिल्टर नेहा सीजन 6’ पर पहुंचे, जहां एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस फिल्म के बारे में बातें की. फिल्म का जबरदस्त सफलता के बाद भी इस फिल्म को दर्शकों से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है. शाहिद कपूर ने अब 4 साल बाद उन अलग-अलग प्रतिक्रियाओं पर अपना नजरिया पेश किया है.
‘कबीर सिंह’ साल 2019 में रिलीज हुई थी.
जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें ‘कबीर सिंह’ की भूमिका दोबारा निभाने का मौका मिले तो क्या वह कुछ बदलाव करेंगे? शाहिद ने कहा कि अगर ऐसा कुछ होता है तो वह कुछ भी नहीं बदलेंगे. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी भूमिका मेरा काम किरदार निभाना था, इसके लिए लोगों को प्रेरित करना नहीं. आपको ‘कबीर’ पसंद नहीं, तो भी बढ़िया और है तो भी बढ़िया. क्योंकि मैं यहां आपको कोई किरदार पसंद करने के लिए मनाने नहीं आया, मैं फिल्म में किरदार निभाने के लिए था. सिनेमा को ऐसा ही होना चाहिए.
शाहिद कपूर ने जोर देकर कहा कि सिनेमा का उद्देश्य बातचीत शुरू करना, ईमानदारी से समाज का प्रतिनिधित्व करना और संवाद को प्रोत्साहित करना है. ‘जर्सी’ फेम स्टार ने आगे कहा कि बाकी दर्शकों का काम है कि वे इसके बारे में क्या सोचते हैं, अगर इसमें कुछ स्वीकार करने लायक नहीं है तो हमें इस बारे में बात करनी चाहिए, लेकिन कोई यह नहीं कह सकता कि आप सिनेमा के नाम पर कुछ भी नहीं बना सकते. इस बात कोई मतलब नहीं है.
.
Tags: Kabir Singh Movie, Shahid kapoor
FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 09:54 IST