एन. रघुरामन का कॉलम: क्या आप आंखों पर तकनीक का पर्दा डालने तैयार हैं?


पिछले हफ्ते दुनिया में कुछ ऐसा आया जो हमारे भविष्य की जिंदगी बदल देगा! बीते शुक्रवार एपल का ‘विज़न-प्रो’ हेडसेट स्टोर में लॉन्च हुआ, जिसका लंबे समय से इंतजार था। अब हमें शायद कई लोग यह भविष्य के गॉगल लगाकर “स्पेशियल कम्प्यूटिंग” के युग की ओर बढ़ते नज़र आएंगे। “स्पेशियल कम्प्यूटिंग’ क्या है? यह हमारी भौतिक दुनिया व उस वर्चुअल दुनिया का मेल है, जिसे टेक्नोलॉजी ने बनाया है। इससे इंसान व मशीन मिलकर ची… | पिछले हफ्ते दुनिया में कुछ ऐसा आया जो हमारे भविष्य की जिंदगी बदल देगा! बीते शुक्रवार एपल का ‘विज़न-प्रो’ हेडसेट स्टोर में लॉन्च हुआ, जिसका लंबे समय से इंतजार था। N. Raghuraman’s Column – Are you ready to blind your eyes with technology?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *