
ग्वालियर31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्वालियर| एमआरएस क्रिकेट स्पोर्ट्स अकादमी ने अंडर 15 ब्वॉयज इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट में विजयी प्रदर्शन कर अगले दौर में प्रवेश किया। एमपीसीटी कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित टूर्नामेंट में एमआरएस अकादमी ने दतिया क्रिकेट क्लब को छह विकेट से शिकस्त देकर अपने खाते में पहली सफलता दर्ज की।
एमआरएस अकादमी ने टॉस जीत दतिया को बल्ला थमाया। दतिया को 143 रन पर समेट कप्तान के इस फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित किया। अकादमी की तरफ से गांधी ने 5 विकेट लिए। जवाब में अकादमी ने इस आसान लक्ष्य को 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।