सीकर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भास्कर संवाददाता | सीकर
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आमजन को शुद्ध खाद्य वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिले में मोबाइल फूड टेस्टिंग लैंब संचालित की जा रही है।
सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से एमएफटीएल का रूट चार्ट निर्धारित किया गया है। इसके तहत 20 सितंबर को जिले के जूलियासर, 21 सितंबर को रामू का बास व सीकर के बजरंग कांटा, 22 सितंबर को पलसाना, 26 सितंबर को धोद क्षेत्र के शाहपुरा, 27 सितंबर को खाटूश्यामजी व 29 सितंबर को नेहरू पार्क, सालासर बस स्टैण्ड क्षेत्र में खाद्य वस्तुओं की निशुल्क जांच की जाएगी।
एफएसओ नंदराम ने बताया कि कोई भी उपभोक्ता या व्यापारी खाद्य पदार्थ जैसे दूध, मिठाई, मसाला, तेल, घी आदि की मुफ्त जांच करवा सकता है। एमएफटीएल वाहन में खाद्य वस्तुओं की जांच का तुरंत परिणाम बताया जाएगा।