एमएस धोनी फैंस को देंगे सरप्राइज, IPL 2024 में दिखेगा नया ‘किरदार’, बोले-  इंतज़ार नहीं कर सकता


MS Dhoni New Role In IPL 2024: महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2023 का खिताब जितवाया था. चेन्नई धोनी की कप्तानी में कुल 5 आईपीएल टाइटल जीत चुकी है. अब एक बार फैंस फिर उम्मीद लगा रहे हैं कि धोनी बतौर कप्तान चेन्नई के लिए कुछ कारनामा करेंगे. लेकिन उससे पहले धोनी ने अपने नए किरदार का एलान कर दिया है, जो फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा. 

क्या धोनी आईपीएल 2024 कप्तान के रूप में नहीं खेलेंगे? हालांकि अभी ये तो साफ नहीं हुआ कि सरप्राइज क्या होगा. धोनी ने फेसबुक के ज़रिए एक पोस्ट की. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “नए सीज़न और नए ‘किरदार’ के लिए इंतज़ार नहीं कर सकता. बने रहिए.”

चेन्नई के कप्तान ने इस पोस्ट में किसी भी तरह से इस बात खुलासा नहीं किया कि वो नए सीज़न के लिए किस किरादर की बात कर रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि धोनी इस बार फैंस के लिए क्या कुछ नया लेकर आते हैं. उन्होंने अपनी इस पोस्ट से फैंस के बीच सस्पेंस ज़रूर बढ़ा दिया है.

धोनी की कप्तानी में पांच बार चैंपियन बन चुकी है चेन्नई

बता दें कि धोनी की कप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी सफल रही है. टीम ने माही की कप्तानी में अब तक पांच खिताब जीत लिए हैं. पिछले सीज़न आईपीएल टाइटल जीतने के बाद धोनी ने मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है, जिन्होंने अपनी कप्तानी में एमआई को पांच खिताब जितवाए हैं. रोहित ने 2023 के आईपीएल में मुंबई की कमान संभाली थी, लेकिन 2024 के सीज़न के लिए हार्दिक पांड्या ने उन्हें बतौर कप्तान रिप्लेस कर दिया है. 

धोनी भारत के लिए भी रहे सबसे सफल कप्तान

गौरतलब है कि धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी सबसे सफल कप्तान रहे. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को तीन आईसीसी ट्रॉफी जितवाईं, जिसमें 2007 का टी20 वर्ल्ड कप, 2011 का वनडे वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है. धोनी अब तक भारत को तीन आईसीसी खिताब जितवाने वाले इकलौते कप्तान हैं. 

ये भी पढ़ें…

SL vs BAN: हाई स्कोरिंग मैच में सिर्फ 3 रन से जीती श्रीलंका, पूर्व कप्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ बचाई लाज


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *