एमपी में गर्भवती गाय हुई चोरी तो मालिक ने लगाए शहरभर में पोस्टर, नगद इनाम की घोषणा, ऑटो रिक्शा पर भी प्रचार


Vidisha News: विदिशा में एक गाय मालिक की गाय चोरी होने के बाद ढूंढने के लिए उन्होंने शहर भर में पोस्टर लगा दिया. इसके साथ ही वे ऑटो के जरिए पूरे विदिशा में प्रचार करवा रहे हैं. उन्होंने चोरी हुई गर्भवती गाय को ढूंढने पर इनाम की घोषणा भी की है. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए कोतवाली में आवेदन भी दिया है. जानें पूरा मामला…

गाय चोरी के बाद पूरे शहर में मालिक ऑटो से करा रहे प्रचार

विदिशा। एमपी के विदिशा में अनोखा मामला सामने आया है. जिसने भी इस खबर को सुना हैरान रह गया. साथ ही गाय के लिए इतना प्यार देखकर भी लोग भावुक हो गए. दरअसल, शहर में एक गाय मालिक ने चोरी हुई गाय को खोजने के लिए 11 हजार रुपए का इनाम रखा है. शहर में जगह-जगह पोस्टर लगाकर ऑटो रिक्शा से प्रचार भी करा रहे हैं. विदिशा शहर में एक व्यक्ति संजय राय जो एक जूस सेंटर चलते हैं.

इन्होंने अपनी चोरी गई गाय को खोजने के लिए हजारों रुपए खर्च करने के लिए तैयार है. संजय राय ने बताया कि दीपावली के दिन गाय को नहला धुला कर तैयार किया था. पूजा की तैयारी की जा रही थी. इसी दौरान कोई व्यक्ति गाय चुरा कर ले गया.

दो हजार पोस्टर छपवाए: बताया गया कि गाय गर्भवती हैं. तीन-चार दिन लगातार उसकी खोजबीन की गई, लेकिन वह गाय नहीं मिली हैं. उसके बाद उन्होंने दो हजार पोस्टर छपवाकर शहर भर में चस्पा किए हैं. साथ ही साथ ऑटो रिक्शा से अनाउंसमेंट भी करवा रहे हैं. गाय की खोजबीन कर बताने वाले व्यक्ति को 11 हजार रुपये देने की बात कही है. इसके अलावा चोर का पता बताने वाले को 21 हजार रुपये देने की बात कही है.

कोतवाली में दिया आवेदन: गाय मालिक ने बताया कि थाना कोतवाली में मामला दर्ज इसलिए नहीं कराया. इससे कहीं गाय को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचा दिया जाए, पर दो दिन और देख रहे हैं. यदि नहीं मिलती है, तो थाने में मामला दर्ज भी करेंगे. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खांगाल ने के लिए एक शिकायती आवेदन थाना कोतवाली में दिया है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *