एयरपोर्ट पर ₹​490 के पड़े चाय-समोसे, वायरल बिल देख लोग बोल- इतनी सैलरी वाले को ट्रेन से जाना चाहिए


मॉल, सिनेमा हॉल और एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चाय जैसी कम कीमत वाली चीजों के भी महंगे दाम वसूलने वाले बिल सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ताजा मामला भी ऐसे ही बिल से जुड़ा है। बिल की यह कॉपी माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर 31 अक्टूबर को @Chacha_huu नाम के यूजर ने पोस्ट की, और लिखा – मुंबई एयरपोर्ट पर मुझे 2 समोसे, 1 चाय और एक पानी की बोतल 490 रुपये पड़ी। मुंबई से कोलकाता तक की फ्लाइट टिकट 9,230 रुपये की थी। 1500 रुपये कैब ड्राइवर ने लिए। एक बार घर तक पहुंचने के लिए मेरा कुल खर्चा 11,220 रुपये हुआ। मेरी महीने की सैलरी 17,000 रुपये है। और मैं 100 करोड़ की आबादी में उन हिंदुओं में से एक हूं जिनका परिवार उनकी कमाई पर निर्भर है। सच में हिंदू खतरे में है! शख्स की इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक साढ़े आठ हजार से अधिक लाइक्स और 9 लाख 81 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

औकात नहीं तो फ्लाइट में क्यों जाते हो?

औकात नहीं तो फ्लाइट में क्यों जाते हो?

अब यह पोस्ट सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर की जा रही है, जिस पर सैकड़ों यूजर्स कमेंट कर चुके हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा- जब तुम्हारी औकात नहीं है तो प्लेन में क्यों जाना है। दूसरे ने कहा- वाह भाई, 17 हजार की सैलरी में फ्लाइट अफोर्ड करने के लिए जिगरा चाहिए। जबकि एक यूजर ने तो शख्स के बिल की पोल ही खोल दी। हालांकि, इसको लेकर शख्स ने रिप्लाई भी किया है। वहीं तमाम लोगों की प्रतिक्रियाओं के जवाब में लिखा – यहां विडंबना यह है कि किसी को भी फूड, फ्लाइट टिकट या कैब के किराए में महंगाई दिख ही नहीं रही है, हर कोई मेरी सैलरी देख रहा है और पूछ रहा है कि इतनी कम सैलरी के साथ फ्लाइट से घर जाने की मेरी हिम्मत कैसे हुई!!

एक यूजर ने पकड़ ली शख्स की चालाकी…

एक यूजर ने पकड़ ली शख्स की चालाकी...

‘पोहा जलेबी’ (@poha_met_jalebi) नाम के यूजर ने 2022 के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा – भाई समोसे को तुम तक आते-आते 10 महीने लग गए, खराब हो गया होगा? इस पर यूजर ने जवाब दिया – भाई तस्वीर केवल दिखाने के लिए है!! अभी के टाइम में कभी एयरपोर्ट गया है? प्राइस देखी है चीजों की? फ्लाइट का टिकट कितने में काटा लेगा एक वीक पहले? कैब रेट क्या चल रहे हैं तुम्हारे शहर में? जो मैंने रेट दी है वो एक जेनुइन रेट है!! वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? कमेंट में लिखिए।

साल 2022 का बिल किया शेयर…

इसे बताया विडंबना…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *