एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक ने लगाई इंसानी दिमाग में चिप, सोचने भर से गैजेट्स का कंट्रोल होना अब दूर नहीं
First Brain Chip in Human: इंसानों के दिमाग में चिप लगाने के बाद वो कई ऐसे काम करने में सक्षम हो जाएंगे जो आम तौर पर नहीं कर पाते हैं जैसे अपने अंगों पर नियंत्रण खो चुके लोग इससे फायदा उठा पाएंगे.