स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क भारत की अपनी पहली यात्रा के दौरान देश के उभरते स्पेश टेक्नोलॉजी स्टार्टअप्स से मुलाकात करेंगे। सरकार ने स्काईरूट एयरोस्पेस, ध्रुव स्पेस, पियरलाइट और दिगंतारा सहित अन्य कंपनियों को नई दिल्ली में मस्क के साथ चर्चा के लिए इनवाइट किया है। मनीकंट्रोल ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। | SpaceX Tesla Owner Elon Musk To Meet Space Technology Startups. स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क भारत की अपनी पहली यात्रा के दौरान देश के उभरते स्पेश टेक्नोलॉजी स्टार्टअप्स से मुलाकात करेंगे।