एलन मस्क भारत में स्पेश टेक्नोलॉजी स्टार्टअप्स से मिलेंगे: DPIIT सचिव बोले- टेस्ला सहित अन्य ग्लोबल मैन्युफैक्चरर्स का भारत में स्वागत


स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क भारत की अपनी पहली यात्रा के दौरान देश के उभरते स्पेश टेक्नोलॉजी स्टार्टअप्स से मुलाकात करेंगे। सरकार ने स्काईरूट एयरोस्पेस, ध्रुव स्पेस, पियरलाइट और दिगंतारा सहित अन्य कंपनियों को नई दिल्ली में मस्क के साथ चर्चा के लिए इनवाइट किया है। मनीकंट्रोल ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। | SpaceX Tesla Owner Elon Musk To Meet Space Technology Startups. स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क भारत की अपनी पहली यात्रा के दौरान देश के उभरते स्पेश टेक्नोलॉजी स्टार्टअप्स से मुलाकात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *