एशियन गेम्स 2023 पुरुष क्रिकेट T20 सेमीफाइनल: जानें भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला कहां देखें लाइव


एशियन गेम्स क्रिकेट टूर्नामेंट में यह भारत की पहली उपस्थिति है। भारत ने बेहतर वरीयता प्राप्त होने के कारण सीधे क्वार्टरफाइनल से अपना अभियान शुरू किया था।

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारत ने क्वार्टरफाइनल में नेपाल को 23 रनों से हराया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 202/4 का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में नेपाल की टीम 179/9 ही बना पाई थी। 

भारत vs बांग्लादेश T20I हेड टू हेड आंकड़े 

पुरुष T20I मुकाबलों में बांग्लादेश के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार है। अब तक खेले गए 12 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भारत ने 11 बार जीत दर्ज की है जबकि बांग्लादेश ने सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है। 

इन दोनों टीमों के बीच आखिरी T20I मैच 2022 T20 विश्व कप में खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने 5 रनों से जीत हासिल की थी।

पहला सेमीफाइनल जीतने वाली टीम शनिवार, 7 अक्टूबर को फाइनल में गोल्ड मेडल मैच खेलेगी। जबकि हारने वाली टीम इसी दिन ब्रॉन्ज मेडल मैच में शिरकत करेगी। 

एशियन गेम्स 2023 में भारत बनाम बांग्लादेश सेमीफाइनल मुकाबले का शेड्यूल और लाइव टेलीकास्ट का समय

मुकाबले का समय भारतीय समयानुसार (IST) दिया गया है।

शुक्रवार, 6 अक्टूबर

  • सेमीफाइनल 1 मैच: भारत vs बांग्लादेश – सुबह 06:30 बजे
  • सेमीफाइनल 2 मैच: पाकिस्तान vs अफगानिस्तान – सुबह 11:30 बजे

भारत में एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट का सेमीफाइनल मैच लाइव कहां देखें?

एशियाई खेल 2023 में भारत बनाम बांग्लादेश सेमीफाइनल मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर उपलब्ध होगी। एशियन गेम्स पुरुष क्रिकेट सेमीफाइनल मुकाबले का भारत में सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, सोनी स्पोर्ट्स टेन 2, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 या सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *