एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने स्वर्ण पदक जीत लिया है।
फाइनल भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबला खेला गया। जहां बारिश के कारण पहली पारी में ही मैच को रोक दिया गया और अफगानिस्तान के मुकाबले बेहतर T20 ICC रैंकिंग की वजह से भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
इसके साथ ही भारत ने अपने डेब्यू एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 18.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए थे, तभी बारिश के कारण मैच को इसी स्कोर पर रोक दिया गया था और इसके बाद मैच फिर शुरू नहीं हो सका।
लगातार बारिश के कारण मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और अंपायरों द्वारा यह मैच रद्द घोषित कर दिया गया। बेहतर ICC रैंकिंग की वजह से रुतुराज गायकवाड़ की भारतीय टीम को स्वर्ण पदक हासिल हुआ।
इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया था। वहीं, क्वार्टरफाइनल में भारतीय टीम ने नेपाल को 23 रनों से शिकस्त दी थी।
एशियन गेम्स क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत ने पहली बार हिस्सा लिया था। आपको बता दें कि महाद्वीपीय प्रतियोगिता के 2010 और 2014 संस्करण में क्रिकेट खेला गया था, लेकिन भारत ने अपनी टीम नहीं भेजी थी।