हाइलाइट्स
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने किया वॉल्ट डिज्नी के साथ समझौता.
दोनों कंपनियां एक जॉइंट वेंचर बनाएंगी.
इस कंपनी की चेयरपर्सन नीता अंबानी और वाइस चेयर उदय शंकर होंगे.
नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी कंपनी ने अपने मीडिया परिचालन का विलय कर 70,000 करोड़ रुपये की एक बड़ी कंपनी बनाने की घोषणा की है. इस नई कंपनी की चेयरपर्सन नीता अंबानी होंगी. वहीं, वाइस चेयरपर्सन उदय शंकर होंगे. रिलायंस इस जॉइंट वेंचर में 11,500 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी. कंपनी में रिलायंस व उसकी सहायक इकाइयों की कुल हिस्सेदारी 63.16 फीसदी होगी जबकि डिज्नी के पास 36.84 फीसदी हिस्सेदारी होगी. इस डील को रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी ने ऐतिहासिक बताया है.
उन्होंने कहा, “यह एक ऐतिहासिक समझौता है जिससे भारतीय मनोरंजन उद्योग में एक नए युग की शुरुआत होगी. हमने हमेशा डिज्नी को विश्व स्तर पर सर्वश्रेष्ठ मीडिया समूह के रूप में सम्मान दिया है और इस रणनीतिक जॉइंट वेंचर को बनाने से बहुत उत्साहित हैं जो हमारे व्यापक संसाधनों, रचनात्मक कौशल और मार्केट इनसाइट्स को एकत्रित करने में मदद करेगा जिससे हम देश भर के दर्शकों के लिए सस्ती कीमतों पर अद्वितीय सामग्री प्रदान कर पाएंगे. हम रिलायंस समूह के प्रमुख भागीदार के रूप में डिज्नी का स्वागत करते हैं.”
ये भी पढ़ें- रिलायंस और डिज्नी की ब्लॉकबस्टर डील, RIL करेगी 11000 करोड़ का निवेश, नीता अंबानी होंगी चेयरपर्सन
कब तक पूरी होगी डील
इस डील को अभी रेग्युलेटर्स और शेयरहोल्डर्स की अनुमति की आवश्यकता होगी. इस सौदे के 2024 की अंतिम या फिर 2025 की पहली तिमाही में पूरे होने की उम्मीद है. इस जॉइंट वेंचर के पास भारत में डिज्नी की फिल्मों को डिस्ट्रिब्यूट करने के लिए एक्सक्ल्यूसिव राइट्स होंगे. इसके अलावा डिज्नी के 30,000 से ज्यादा कॉन्टेंट का लाइसेंस भी इसके पास होगा जिससे भारतीय कस्टमर्स को मनोरंजन का विस्तृत पोर्टफोलियो मिलेगा.
दोनों के पास स्ट्रीमिंग सर्विस
रिलायंस और डिज्नी दोनों के पास अपनी-अपनी स्ट्रीमिंग सर्विसेज और इन पर कुल मिलाकर 120 चैनल्स हैं. इस समझौते से भारत की 28 बिलियन डॉलर की मीडिया और एंटरटेनमेंट मार्केट पर रिलायंस की पकड़ और मजबूत होने की संभावना है.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
.
Tags: Mukesh ambani, Reliance industries, Reliance news
FIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 20:21 IST