ऑटो एक्सपो 2023: पेट्रोल-डीजल कार के साथ ही लोगों को पसंद आई इलेक्ट्रॉनिक और लक्जरी कारें


उज्जैन2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दैनिक भास्कर के तीन दिवसीय ऑटो एक्सपो 2023 की शुक्रवार से शुरुआत हो गई। पहले ही दिन गाड़ियों के शौकीन नगरवासी ऑटो एक्सपो में पहुंचे। जहां एक ही जगह पर इकॉनॉमी बजट से लेकर लक्जरी कारें यहां लोगों को देखने और परखने को मिली। पेट्रोल-डीजल कारों के अलावा इलेक्ट्रॉनिक और लक्जरी कारों के लेटेस्ट मॉडल भी लोगों को पसंद आए। इसके अलावा टू-व्हीलर के भी कई मॉडल खरीदने में लोगों ने रुचि दिखाई। 8 अक्टूबर तक देवास रोड पर संजीवनी हॉस्पिटल के समीप स्थित अभिनंदन परिसर में सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक शहरवासियों के लिए खुला रहेगा।

लगातार 9 वर्षों से आयोजित हो रहे उज्जैन शहर के एकमात्र दैनिक भास्कर ऑटो एक्सपो का शुक्रवार शाम मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एवं महापौर मुकेश टटवाल ने औपचारिक शुभारंभ किया। शुभारंभ के बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव एवं महापौर टटवाल ने ऑटो एक्सपो में लगाए गए विभिन्न कंपनियों के फोर व्हीलर और टू व्हीलर वाहनों के अत्याधुनिक मॉडल के बारे में जानकारियां ली। इस ऑटो एक्सपो की खासियत यह है कि इसमें एक ही जगह पर शहरवासियों को जानी-मानी कंपनियों के फोर व्हीलर एवं टू व्हीलर वाहनों के लेटेस्ट मॉडल खरीदने एवं परखने का मौका मिल रहा है।

शहर में कई नामी कंपनियों के शोरूम नहीं हैं। इसलिए भी लक्जरी कारों के शौकीन लोग ऑटो एक्सपो में अपनी पसंदीदा गाड़ियों को परखने और खरीदने के लिए पहुंचे। यहां इकॉनॉमी बजट से लेकर 60 लाख रुपए से अधिक कीमत की लक्जरी कारों के मॉडल भी रखे गए हैं। जहां कंपनियों के प्रतिनिधि लोगों को गाड़ियों के फीचर्स और उसकी टेक्नोलॉजी के साथ ही ऑटो एक्सपो के माध्यम से गाडि़यां खरीदने पर मिलने वाले ऑफर की भी जानकारी दे रहे हैं। पहले ही दिन ऑटो एक्सपो में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने कई फोर व्हीलर एवं टू व्हीलर गाड़ियों की बुकिंग भी की।

खास बात यह है कि इस ऑटो एक्सपो में तुरंत फायनेंस की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। यहां कई राष्ट्रीयकृत बैंक, फायनेंस कंपनियां, प्राइवेट बैंक भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा ऑटो एक्सपो के दौरान महिलाओं के लिए नि:शुल्क मेहंदी एवं टैटू बनाना और विजिट के लिए पहुंचने वाले शहरवासियों को आकर्षक उपहार प्रदान किए जा रहे हैं। आयोजन के दौरान रेडियो पार्टनर के रूप में रेडियो दस्तक के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में मौजूद रहे, जिन्होंने एक्सपो में विजिट करने वाले शहरवासियों से चर्चा कर रेडियो पर इसका प्रसारण किया। ऑटो एक्सपो से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8818889039 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

एक्सपो के यह भागीदार

  • ऑडी इंदौर
  • स्कोडा सतगुरु मोटर्स
  • मारुति सुजुकी एरिना युगकार्स
  • नेक्सा युगकार्स
  • महिंद्रा भागीरथ मोटर्स
  • टाटा मोटर्स सुगंध ऑटोमोबाइल
  • अवंतिका होंडा
  • अनुपम टीवीएस
  • केट्रोन श्री महाकाल ऑटोमोबाइल
  • काइनेटिक ग्रीन
  • एथर कासलीवाल एनर्जी प्रा.लि.
  • ग्रीन वर्ल्ड एम्पीयर
  • भारतीय स्टेट बैंक
  • एस.के. फाइनेंस


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *