
अम्बालाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
अम्बाला | राधा कृष्ण मंदिर में कथा सुनने के बाद घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही विवेक विहार की महिला राज से बाइक सवार युवक बालियां झपट कर ले गए। चौकी नंबर 3 के प्रभारी शंभू के मुताबिक वारदात की जगह 1 युवक महिला के पीछे से आया और दोनों कानों की बालियां झपट ले गया। राज की शिकायत पर सिटी थाना में स्नेचिंग की धाराओं में केस दर्ज किया गया। राज के मुताबिक दोनों युवक बालियां झपटने के बाद भाग निकले। बालियों का वजन 8 से 9 ग्राम बताया।