जोधपुरPublished: Nov 25, 2023 11:35:44 pm
– पत्नी का इलाज कराने आया था पीडि़त, खाने की होटल जाने के लिए सवार हुआ था टैक्सी में
ऑटो चालक व साथी ने यात्री पर बीयर की बोतल से वार कर 40 हजार लूटे
जोधपुर।
प्रतापनगर थानान्तर्गत सूंथला में खाने की होटल जाने के लिए ऑटो रिक्शा में सवार होने वाले यात्री पर बीयर की बोतल से हमला कर चालक व साथी ने चालीस हजार रुपए व मोबाइल लूट लिया। जान से मारने की धमकी देकर घायल को वहीं छोड़ दोनों लूटेरे ऑटो लेकर भाग गए।
पुलिस के अनुसार मूलत: पाली में सुभाष नगर ए हाल पाली औद्योगिक क्षेत्र निवासी हरीश कुमार पुत्र जयरामदास सिंधी अपनी पत्नी जया का इलाज कराने के लिए बस से जोधपुर आए। वो चौपासनी रोड पर सूंथला के पास निजी अस्पताल पहुंचे। रात दस बजे हरीश खाना खाने के लिए अस्पताल के सामने खड़े ऑटो रिक्शा के पास पहुंचे। चालक को किसी होटल ले जाने का आग्रह किया। इस पर वह ऑटो की पिछली सीट पर बैठ गया। चालक व उसका साथी ऑटो लेकर रवाना हुए। कुछ दूर जाकर चालक ने मुख्य रोड की बजाय ऑटो को साइड में सुनसान गलियों में ले ली। यात्री ने विरोध किया तो चालक के साथी ने गला पकड़ लिया और बीयर की खाली बोतल सिर और फिर मुंह पर मार दी। उसके खून निकलने लगा। चालक व साथी ने चिल्लाने या किसी को बताने पर जान से मारने की धमकियां दी। जेब से 40 हजार रुपए व मोबाइल लूट लिया।उसे वहीं छोड़कर दोनों भाग गए। राहगीर की मदद से घायल हालत में यात्री अस्पताल पहुंचा और अपना उपचार कराया। फिर पुलिस को सूचना देकर मामला दर्ज कराया।