ऑटो ड्राइवर ने 50 की उम्र में दोबारा शुरू की पढ़ाई, 37 साल पहले की थी 10वीं पास


Inspiring Story : कहते हैं पढ़ने-लिखने और कुछ नया सीखने की कोई उम्र नहीं होती. जब जागो तभी सबेरा. हम जिंदगी में नई शुरुआत कभी भी कर सकते हैं. पेशे से ऑटो ड्राइवर 50 साल के भास्कर इसकी मिसाल हैं. उन्होंने 37 साल लंबे गैप के बाद पढ़ाई शुरू की. बेंगलुरु में ऑटो चलाने वाले भास्कार की कहानी निधि नाम की एक एक्स (ट्विटर) यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी फोटो के साथ शेयर की है. निधि ने पोस्ट मे बताया कि भास्कर ने साल 1985 में 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास की थी. इसके बाद आगे नहीं पढ़ सके.

भास्कर इसके बाद जिंदगी की भाग-दौड़ में इस कदर उलझे कि उन्हें अपने सपने के बारे में दोबरा सोचने का वक्त ही नहीं मिला. परिवार संभालने के लिए वह कम उम्र में ही काम करने लगे. वह आजकल बेंगलुरु में आटो चलाते हैं. हालांकि तमाम उलझनों और जिम्मेदारियों के बीच उनके मन में पुराना सपना कहीं दबा रहा.

पर्सनल ग्रोथ के लिए शुरू की पढ़ाई

अब उन्होंने 37 साल बाद अपने को सींचने का फैसला किया. भास्कर ने प्री यूनिवर्सिटी कोर्स के लिए दोबरा पढ़ाई शुरू कर दी है और अंग्रेजी का एग्जाम भी दिया है. एक दिलचस्प बात यह भी है कि भास्कर दोबारा पढ़ाई नौकरी के लिए नहीं कर रहे हैं. जैसा कि ज्यादातर लोग करते हैं. भास्कर का इरादा पर्सनल ग्रोथ के लिए है. भास्कर महसूस करते हैं कि पढ़ाई-लिखाई सिर्फ नौकरी के लिए ही जरूरी नहीं है. भास्कर दिन भर ऑटो चलाकर थकने के बाद भी रात को पढ़ाई करना नहीं भूलते. उन्हें जब भी वक्त मिलता है तो पढ़ाई करते हैं.

दो बच्चों के पिता हैं भास्कर 

भास्कर का पढ़ाई शुरू करना इसलिए भी काफी इंस्पायरिंग है क्योंकि वह दो बच्चों के पिता हैं. दोनों तीसरी और छठवीं क्लास में पढ़ते हैं. उनकी जिम्मेदारी उठाते हुए दोबारा पढ़ाई शुरू करना निश्चित तौर पर काबिले-तारीफ कदम है.

ये भी पढ़ें 
IIT Alumni: IIT से पासआउट हैं ये 6 संन्यासी, छोड़ी लाखों की नौकरी, अचानक बदला रास्ता, अब धर्म-कर्म में कमा रहे नाम
Career Tips: बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर बनके कमा सकते हैं लाखों में, जाने जरूरी स्किल्स

Tags: Bengaluru News, Education, Education news


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *