
पटना3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गोलघर तिराहे के पास बुधवार की सुबह एक स्कॉर्पियो सड़क पर खड़ी ऑटो में धक्का मारने के बाद डिवाइडर को पार कर गई और सामने की दूध दुकान में घुस गई। यह दूध दुकान मनीष कुमार की है। इस हादसे में ऑटो चालक और एक अन्य जख्मी हो गया। दूध दुकान का गेट, काउंटर और कुर्सी समेत कई सामान क्षतिग्रस्त हो गया। स्कॉर्पियो का चक्का पंक्चर हो गया। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। वहां कई लोग थे। सभी बाल-बल बच गए। स्कॉर्पियो पर पुलिस का स्टीकर लगा था। उसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 01 एचबी-9854 है। यह गाड़ी किसी शशि नारायण सिंह के नाम से निबंधित है। इसी साल 31 मार्च को इस गाड़ी का पटना डीटीओ से रजिस्ट्रेशन हुआ है। सूचना मिलने पर बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
जांच करने के बाद दोनों वाहनों को गांधी मैदान ट्रैफिक थाने