बैकुंठपुर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बैकुंठपुर | जिले में इन दिनों किसान धान कटाई में व्यस्त हैं। खेत से घर आंगन व खलिहान तक धान की फसल व पैरा को ढोने के लिए कहीं कांवर तो कहीं ट्रैक्टर का उपयोग किया जा रहा है। इस बीच जिला मुख्यालय में ऐसी भी तस्वीर नजर आई, जहां एक किसान ऑटो रिक्शा में धान पैरा लोड कर हाइवे व कलेक्ट्रेट बंगला रोड के रास्ते अपने खलिहान तक पहुंचा। धान पैरा में आग लगने का खतरा अधिक होता है, ऐसे में यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। ऑटो में धान व पैरा ओवरलोड था, छत के ऊपर भी पैरा का बोझा चढ़ाकर रखा था।