ऑटो में पर्स भूली महिला, चालक लौटा नहीं रहा: जल्दबाजी में ऑटो बदलते समय छूट गया था पर्स, गहने, मोबाइल, कैश रखा था


ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो

  • – शिंदे की छावनी इलाके की घटना

ग्वालियर में एक 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला का ऑटो में पर्स छूट गया, जब महिला को याद आया तो उन्होंने शोर मचाया, लेकिन ऑटो चालक अनसुना कर भाग गया। घटना 23 सितंबर शाम 6 बजे शिंदे की छावनी इलाके की है। महिला ने किसी तरह परिवहन विभाग की वेबसाइट से ऑटो के नंबर के आधार पर उसका एड्रेस व मोबाइल नंबर ढूंढ़ निकाला।

ऑटो चालक के घर पहुंचे तो उसने पहले से कुछ दिन में गहने, मोबाइल लौटाने का वादा किया, लेकिन अब वह मुकर गया है। जिस कारण शुक्रवार को पीड़िता पुलिस के पास पहुंची है। पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल वह पुलिस के हाथ नहीं आया है।

शहर के विनय नगर सेक्टर-02 निवासी उमा शर्मा (63) पत्नी आरके शर्मा ने बताया कि वह 23 सितंबर को अपनी छोटी बहन गीता के साथ कुछ खरीदारी करने के लिए बाड़ा गई थी। शाम 6 बजे बाड़ा से लौटते समय ऑटो ने उनको शिंदे की छावनी इलाके में छोड़ा था। यहां से उन्हें ऑटो बदलकर विनय नगर के लिए जाना था। अभी वह ऑटो का इंतजार कर रही थीं कि तभी एक ऑटो नंबर MP07 RA-4682 का चालक आया और उमा की छोटी बहन गीता से कहा कि वह विनय नगर ही जा रहा है बैठ जाओ छोड़ दूंगा। इस पर वह दोनों ऑटो में बैठ गईं, लेकिन ऑटो वाला गाड़ी आगे नहीं बढ़ा रहा था। उसका कहना था कि अभी और सवारी भरेगा फिर चलेगा। इस पर दोनांे महिलाएं जल्दबाजी में ऑटो से उतरकर दूसरी खड़ी ऑटो में बैठ गईं। पर यहां उमा शर्मा अपनी पर्स पहली ऑटो में ही भूल गईं। जब वह दूसरी ऑटो से निकलने वाली थीं तो उनको याद आया। उन्होंने उतरकर अॉटो वाले को आवाज लगाई उसने आवाज सुन ली थी, लेकिन वह अनसुना कर निकल गया।
भाई के साथ ऑटो चालक के घर पहुंची महिला
घटना के बाद महिला घर पहुंची ताे उसकी छोटी बहन गीता ने पूरी बात उसके भाई मुनीष शर्मा को बता दी। इसके बाद उन्होंने परिवहन विभाग की वेबसाइट से पूरी डिटेल निकालकर ऑटो चालक के नंबर पर कॉल किया। इस पर ऑटो चालक ने अपनी पहचान बंटी बाथम बताई। 24 सितंबर को महिला अपने भाई के साथ ऑटो चालक के घर पहुंची तो उसने पहले टाल मटोल की, लेकिन बाद में कुछ दिन बाद पूरा सामान लौटाने की बात कही। इसके बाद अब वह पर्स और उसके अंदर रखा सामान देने से मुकर गया है। जिसके बाद पीड़िता इंदरगंज थाना पहुंची और मामले की शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पर्स में यह सामान रखा था
महिला उमा शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनका क्रीम कलर का पर्स था। जिसमें उनका एक मोबाइल, छह हजार रुपए कैश, दो सोने की लोंग और अन्य गहने व आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज रखे हुए थे।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *