वॉट्सऐप का इस्तेमाल चैटिंग और फाइल-शेयरिंग के लिए करोड़ों लोग कर रहे हैं। 200 से ज्यादा देशों में इस्तेमाल होने वाले इस प्लेटफॉर्म पर ऑरिजनल पिक्चर क्वालिटी को लेकर लंबे समय से परेशानी आती रही है।एंड्रॉइड फोन के केस में वॉट्सऐप यूजर को स्टैंडर्ड और एचडी क्वालिटी का ऑप्शन मिलता है। वहीं अब आईफोन में भी फोटो को ऑरिजनल क्वालिटी में भेजा जा सकेगा।