Gwalior News: आजकल ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने का क्रेज बढ़ गया है, लेकिन कई बार ऑनलाइन आर्डर करके मंगाया गया फूड आपको परेशान भी कर सकता है. ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में सामने आया है, जहां एक ब्राह्मण परिवार ने ऑनलाइन वेज फूड ऑर्डर किया था, लेकिन जोमैटो (Zomato) के डिलीवरी बॉय द्वारा उनके घर पर नॉनवेज फूड (Non veg food) डिलीवर कर दिया गया, जिसके बाद ब्राह्मण परिवार में हड़कंप मच गया. पीड़ित परिवार ने धर्म भ्रष्ट करने के आरोप लगाए हैं और मामले की शिकायत की है.
चोको लावा की जगह निकला नॉनवेज
यह पूरा मामला 2 फरवरी का है और घटना थाटीपुर इलाके के भगवान कॉलोनी की है. थाटीपुर इलाके के निवासी आशीष शर्मा ने 2 फरवरी को अपने घर वालों के साथ बाहर का भोजन करने का मन बनाया. इसके लिए उन्होंने जोमैटो के जरिए ग्वालियर शहर के बर्गर बडी रेस्टोरेंट से वेज बर्गर और चोको लावा ऑर्डर कर दिया. पूरा परिवार लजीज व्यंजन का इंतजार कर रहा था. जोमैटो का डिलीवरी बॉय फूड डिलीवरी करने के लिए भी पहुंच गया. आशीष शर्मा ने जोमैटो के डिलीवरी बॉय से फूड डिलीवरी ले ली और इसके बाद पूरा घर लजीज व्यंजन को चखने के लिए एक साथ बैठ गया.
खाना चखा तो मच गया हड़कंप
जब फूड बॉक्स को खोला गया तो उन्हें एहसास हुआ कि चोको लावा और बर्गर में कुछ गड़बड़ है. पहले उन्होंने इसे नजर अंदाज किया, लेकिन जब परिवार के एक दो सदस्यों ने उसे चखा, तो उन्हें बहुत अजीब स्वाद लगा. इसके बाद जब उन्होंने ध्यान से देखा तो मालूम हुआ कि जिसे वे वेज फूड समझ कर खा रहे हैं, वह तो प्योर नॉनवेज है. यह देखते ही ब्राह्मण परिवार में हड़कंप मच गया. जिन परिवार के सदस्यों ने फूड चख लिया था, वह उल्टियां करने लगे.
धर्म को भ्रष्ट करने का आरोप
आशीष शर्मा ने इसकी शिकायत तुरंत जोमैटो और बर्गर बडी में की, लेकिन जोमैटो ने उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया. आशीष शर्मा ने इसका वीडियो बनाया और उसे बाकायदा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. भावनाएं आहत होने की वजह से आशीष शर्मा ने अब उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाया है. आशीष शर्मा ने उपभोक्ता फोरम के माध्यम से अब जोमैटो और बर्गर बडी को उनकी गलती का एहसास दिलाने का निर्णय लिया है. आशीष शर्मा का कहना है कि वह ब्राह्मण परिवार से आते हैं और इस तरह नॉनवेज फूड डिलीवर्ड करके न केवल उनकी भावनाओं को आहत किया गया है, बल्कि उनके धर्म को भ्रष्ट करने की भी कोशिश की गई है.
ये भी पढ़ें: ‘बंटी-बबली’ ने पलक झपकते ही उड़ा दी लाखों की सोने की चेन, चोरी का तरीका जान पुलिस हैरान