ऑर्डर किया वेज फूड…निकला मरा हुआ चूहा और कॉकरोच, खाकर शख्स की बिगड़ी हालत |Ordered veg foodturned out to be a dead rat and cockroach, case filed


Ajab Gajab news: शख्स ने सोशल मीडिया पर किया पूरी घटना का जिक्र। बारबेक्यू नेशन के मालिक, प्रबंधक और शेफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

एक व्यक्ति को मुंबई के बारबेक्यू नेशन से वेज फूड खाना ऑर्डर करना महंगा पड़ गया। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले पेशे से वकील इस शख्स ने ऑनलाइन शाकाहारी खाने का ऑर्डर किया था। खाने में एक मरा हुआ चूहा पड़ा निकला। खाना खा रहे शख्स की नजर जब चुहे पर पड़ी तो, उसकी हालात खराब हो गई। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *