ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान पैट कमिंस ने लखनऊ में की स्कूल के बच्चों से भेंट


लखनऊ, 13 अक्टूबर (भाषा) ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम कप्तान और सयुंक्त राष्ट्र अंतराष्ट्रीय आपातकालीन बाल कोष (यूनिसेफ) के राजदूत पैट कमिंस ने लखनऊ के एक सरकारी स्कूल में बच्चों से मुलाकात की और उनके साथ क्रिकेट खेला।

यूनिसेफ द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान और अपने देश में यूनिसेफ के राजदूत पैट कमिंस ने लखनऊ के एक प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों और शिक्षकों से बातचीत की और स्कूल में क्रिकेट भी खेला।

बृहस्पतिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मैच खेलने के लिए लखनऊ आए कमिंस ने छात्रों के साथ कुछ समय बिताया और उनकी शिक्षा और उनकी आकांक्षाओं के बारे में जाना।

बयान के मुताबिक विद्यालय के छात्र उन्हें अपनी कक्षा लर्निंग बाय डूइंग (एलबीडी) में शामिल कर काफी उत्साहित हुए। ‘लर्निंग बाय डूइंग’ को यूनिसेफ द्वारा समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश सरकार और ‘स्टार्स फोरम’ के सहयोग से डिजाइन किया गया है।

स्कूल की प्रधानाध्यापिका उर्मिला चतुर्वेदी ने बताया कि एलबीडी कार्यक्रम शिक्षा को व्यावहारिक कौशल के साथ जोड़ता है और शिक्षा को बच्चों के लिए रुचिकर बनाता है। इससे 11 से 14 वर्ष की आयु के छात्रों को स्कूल में नियमित आने के लिए प्रोत्साहन मिलता है और स्कूल की पढ़ाई छोड़ने की छात्रों की समस्या को रोकने में मदद मिलती है।

यूनिसेफ उत्तर प्रदेश के कार्यक्रम प्रबंधक अमित मेहरोत्रा ने बताया कि संस्था के सहयोग से उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के 60 स्कूलों में एलबीडी कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष से राज्य भर के 1772 स्कूलों तक बढ़ाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि छात्रों ने पैट कमिंस को एलबीडी के अंतर्गत किए गए अपने कार्य दिखाए। एलबीडी के कार्यों में इंजीनियरिंग, कृषि, गृह, पोषण और स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संबंधी गतिविधियां शामिल हैं।

भाषा सलीम सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *