एक घंटा पहलेलेखक: अश्विन सोलंकी
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया से हम भारतीयों के दो ओब्सेशन हैं। यानी दो बहुत गहरे जुड़ाव।
पहला-हम खेल में ऑस्ट्रेलिया का बहुत सम्मान करते हैं। खेल पर फिल्म भी बनाते हैं तो अक्सर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम को ही हराते हैं। यानी ऑस्ट्रेलिया हमारे लिए बेंचमार्क है। उसको सामने रखकर हम खेल में अपनी सफलता को नापते हैं।
दूसरा- हम ऑस्ट्रेलिया से आने वाले हर खिलाड़ी और टीम को कंगारू कहते हैं। कारण यह है कि क्रिकेट में कंगारू कहते हैं तो हमने सभी खेलों में यही फिट कर दिया। हमारे लिए वहां की क्रिकेट टीम कंगारू, हॉकी टीम कंगारू, रग्बी टीम कंगारू। सब कंगारू।
यह सही है कि कंगारू सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया की हर टीम को कंगारू ही कहें ऐसा नहीं है। तो चलिए जान लेते हैं कि किस खेल में वहां की किस टीम को क्या कहते हैं….




