ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ खिलाड़ी ने लिया संन्यास, कप्तानी के मामले में धोनी से भी बेहतर!


नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ खिलाड़ी और कप्तान रह चुकी मेग लैनिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इसी साल साउथ अफ्रीका में हुए टी20 विश्व कप के बाद से वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मैदान पर नहीं उतरी थीं। वहीं अब उन्होंने सबको चौंकाते हुए 31 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। लैनिंग ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 टेस्ट, 103 वनडे और 132 टी20 मैचों में मैदान पर उतरी है।

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास पर मेग लैनिंग ने कहा, ‘अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर जाने का निर्णय लेना कठिन था, लेकिन मुझे लगता है कि अब मेरे लिए सही समय है। मैं 13 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर का आनंद लेने के लिए अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली रही हूं, लेकिन मुझे पता है कि अब मेरे लिए कुछ नया करने का सही समय है।’

उन्होंने कहा, ‘टीम की सफलता के कारण ही आप खेल खेलते हैं, मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं क्या हासिल कर पाई हूं और इस दौरान टीम साथियों के साथ साझा किए गए पलों को संजोकर रखूंगा। मैं अपने परिवार, अपने साथियों, क्रिकेट विक्टोरिया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे उच्चतम स्तर पर मेरे पसंदीदा खेल को खेलने की अनुमति दी मैं उन सभी प्रशंसकों को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मेरे पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में मेरा समर्थन किया है।’

मेग लैनिंग ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की सबसे सफल कप्तानों में से एक रही हैं। उन्होंने टी20 फॉर्मेट में कुल 100 मैचों में कप्तानी की जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 76 में जीत हासिल हुई थी। इसके अलावा लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 69 मैचों में जीत मिली है।

लैनिंग की कप्तानी में इसी साल टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियन बनी थी। कप्तानी के मामले में उन्होंने भारत के महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया था। लैनिंग टी20 विश्व कप के 26 में से 21 मैचों में जीत हासिल की थी। वहीं इस दौरान उनका विनिंग पर्सेंटेज 80 प्रतिशत रहा। वहीं महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप में 30 में से सिर्फ 20 मैच ही जीत सकी थी।

फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलती रहेंगी लैनिंग

मेग लैनिग ने बेशक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। हलांकि वह फ्रेंचाइजी लगी खेलती रहेंगी। लैनिंग महिला बिग बैश लीद और महिला प्रीमियर लीग की स्टार खिलाड़ी हैं। भारत में होने वाली WPL में लनिंग दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान हैं।वहीं महिला बिग बैश लीग में लैनिंग मेलबर्न स्टार्स की कप्तान हैं।

Runner Rule Explainer: दर्द से छटपटा रहे थे मैक्सवेल, फिर भी क्यों नहीं मिला रनर? जानें क्या कहता है आईसीसी का नियम
Riyan parag: रियान पराग की चमकेगी किस्मत, टी20 में मचाया धमाल अब टीम इंडिया के लिए करेंगे डेब्यू?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *