ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने इंग्लैंड के ‘बाजबॉल’ का मजाक बनाया


Nathan Lyon Makes Fun Of Bazball

नाथन लियोन (AP)

तस्वीर साभार : भाषा

आस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की आक्रामक खेल शैली ‘बाजबॉल’ का मजाक बनाया है। टेस्ट क्रिकेट में 496 विकेट ले चुके लियोन ने कहा कि उन्हें पिछले साल दोनों एशेज टेस्ट में बाजबॉल कहीं नजर नहीं आया । लियोन दो टेस्ट खेलने के बाद चोट के कारण बाकी तीन मैच नहीं खेल सके थे।

बाज के नाम से मशहूर इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम के नाम से बाजबॉल चलन में आया है।

संबंधित खबरें

लियोन ने ‘चैनल 7’ के एक कार्यक्रम में कहा ,‘‘बाजबॉल के खिलाफ हमें 2-0 से बढ़त मिली थी तो मैं खुश हूं । यह बकवास है जिस तरह का क्रिकेट इंग्लैंड खेलना चाहता है। अब तो यह शब्दकोष में भी है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘हर कोई बाजबॉल की बात कर रहा है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे उन दो टेस्ट में यह नहीं दिखा जो मैने उनके खिलाफ खेले। इसे बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया है। हम भी आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं मसलन डेविड वॉर्नर एक सत्र में शतक बना लेते हैं।’’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *