नई दिल्ली: 5 अक्टूबर से भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने वाला है। इसके लिए सभी टीमों ने अपना स्क्वाड भी अनाउंस कर दिया। हालांकि 28 सितंबर तक सभी टीमें अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकती थीं। ऐसे में इसका ऑस्ट्रेलिया ने पूरा फायदा उठाया। उन्होंने 28 सितंबर यानी आज अपना नया स्क्वाड जारी किया है, जिसमें सिर्फ एक बदलाव है। ऑस्ट्रेलिया ने एश्टन एगर की जगह इन फॉर्म स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को स्क्वाड में शामिल किया है।
मार्नस लाबुशेन की वर्ल्ड कप में हुई एंट्री
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार टॉप ऑर्डर बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी वक्त पर वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया है। मार्नस ने चोटिल एश्टन एगर को टीम में रिप्लेस किया है। एगर काफ इंजरी के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल ट्रेविस हेड को स्क्वाड में बनाए रखा है। हेड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाथ में चोट लगी थी। वह वर्ल्ड कप के पहले हाफ में नहीं खेल पाएंगे।
लाबुशेन ने भारत के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन
हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। मेजबान टीम भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। लेकिन इस सीरीज में मार्नस लाबुशेन अच्छी फॉर्म में नजर आए। उन्होंने खेले गए 3 मैचों में 46 की औसत से 148 रन बनाए। इस बीच उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी देखने को मिला। लाबुशेन ने राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे में 58 गेंदों में 72 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसमें 9 चौके भी शामिल थे।
वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, सीन एबट, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जैम्पा और मिचेल स्टार्क।