Australia vs South Africa ICC Cricket World Cup 2023: राजधानी लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले के लिए खेल प्रेमियों का जमावड़ा होगा. मैच के लिए लखनऊ वासियों में काफी जोश है. वहीं इसके लिए देश विदेश से क्रिकेट प्रेमियों ने पहले ही टिकट बुकिंग करा ली थी. क्रिकेट महाकुंभ का भले ही पहले शुभारंभ हो गया हो, लेकिन लखनऊ में गुरुवार को पहला मुकाबला होने के कारण इसका जोश अब देखने को मिलेगा. शहर में बाहर से इस मैच को देखने के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. इनमें विदेशी मेहमान भी हैं, जो दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से यहां पहुंचे हैं. इकाना क्रिकेट स्टेडियम में प्रवेश से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, वरना मैच का मजा किरकिरा हो सकता है. कुछ वस्तुओं के स्टेडियम के भीतर ले जाने पर पूरी तरह से रोक है. इसलिए ऐसे सामान अपने साथ लेकर नहीं आएं. वहीं ये भी ध्यान रखें कि स्टेडियम में एक बार प्रवेश करने के बाद आपको बाहर आने का मौका नहीं मिलेगा. इस बीच इस मैच के लिए शहर के कई स्थानों में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. जो मैच के शुरू होने के पहले से मैच की समाप्ति तक जारी रहेगा. इस दौरान शहीद पथ पर न तो वाहन खड़े कर सकेंगे, न ही सवारी उतार या बैठा सकेंगे. इसके साथ ही वाहनों के आने जाने के लिए दूसरे रूट निर्धारित किए गए हैं, इस वजह से लोग इन रास्तों पर जानें से पहले यातायात पुलिस की जारी गाइडलाइन्स जरूर देख लें, जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.