खरगोनः मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बलवाड़ा थाना क्षेत्र से भीषण रोड एक्सीडेंट की खबर सामने आई। चोरल नदी पर बनी पुलिया से एक एस यू वी 30 फीट नीचे गिर गई। घटना के चलते इंदौर निवासी दो युवकों की मृत्यु हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए। जिनका प्राइमरी इलाज बड़वाह के सरकारी हॉस्पिटल में कराने के बाद इंदौर लाया गया है।
बड़वाह की एसडीओपी अर्चना रावत ने बताया कि 3 कार में सवार होकर कुछ युवा श्रद्धालु इंदौर से ओंकारेश्वर जा रहे थे। श्रद्धालुओं की एसयूवी चोरल नदी की पुलिया से नीचे गिर गई। कार के नदी में गिरने की आवाज सुनकर समीप के ग्राम बरझर के ग्रामीण मदद को दौड़े। लोगों ने गाड़ी में फंसे यात्रियों को कांच तोड़ कर बाहर निकाला।
दो युवकों की गई जान
गांववालों की मदद के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुई कार के साथ जा रहे दो अन्य वाहन भी वहां आ गए। जिनकी मदद से घायलों को बड़वाह स्थित शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि इंदौर के बाणगंगा निवासी कुणाल पाल (24) की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि (28) वर्षीय आकाश जाट ने सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शेष 6 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया।
ओंकारेश्वर जा रहे थे सभी युवा
बलवाड़ा स्टेशन इंचार्ज सीएल कटारे ने बताया कि तीन वाहनों से इंदौर के 21 लोग ओंकारेश्वर के लिए निकले थे। इनमें से तेज गति से जा रही एस यू वी बरझर के पास बिना रेलिंग की पुलिया के मोड़ से 30 फ़ीट नीचे गिर गई। ग्रामीणों ने तत्काल उनकी मदद की। इसी बीच आगे चल रहे कार सवार इनके नहीं आने पर वापस लौटे। वापस जाकर देखा तो नजारा देख शॉक हो गए। घटना में ड्राइवर संदीप, शिव कुशवाहा ,अमन, लकी ,शुभम और अजीत घायल हुए हैं। सभी लोग 24 से 30 साल उम्र के हैं।