Cricket in Olympics 2028: भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में इस समय क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. भारत ने हाल में एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्जा किया. अगर दुनियाभर की क्रिकेट टीमों के शेड्यूल को देखें तो इस साल वर्ल्ड कप के बाद भी टीमें काफी व्यस्त रहेंगी. जबरदस्त लोकप्रियता और प्रतिष्ठा के बावजूद क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल नहीं किया गया था. अब क्रिकेट को ओलंपिक 2028 में शामिल करने का फैसला लिया गया है. साल 2028 के ओलंपिक गेम्स लॉस एंजिलिस में आयोजित होंगे.
अब तक सिर्फ एक बार ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट खेला गया है. इसे 1900 में हुए ग्रीष्मकालीन ओलंपिक गेम्स में शामिल किया गया था. एथेंस ओलंपिक खेलों का 1896 में जब आयोजन किया गया था तो क्रिकेट को भी शामिल करने की योजना बनाई गई थी. हालांकि, तब टीमें नहीं मिल पाने के कारण आखिरी समय पर क्रिकेट को बाहर रखा गया. इसके चार साल बाद 1900 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए ओलंपिक गेम्स में ब्रिटेन, फ्रांस, नीदरलैंड्स और बेल्जियम ने क्रिकेट टीमें भेजने की सहमति जताई. फिर ओलंपिक गेम्स की मेजबानी नहीं मिलने से नाराज नीदरलैंड्स और बेल्जियम ने क्रिकेट टीमें नहीं भेजने की घोषण कर दी. इसके बाद साइकलिंग स्टेडियम वेलोडरोम डी विंसेनेस में ओलंपिक का इकलौता और फाइनल क्रिकेट मैच इंग्लैंड ब्लूज और पेरिस के बीच खेला गया. क्रिकेट का ये फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक हुआ इसमें प्लेयर्स ने कई रिकॉर्ड्स बनाए.
ये भी पढ़ें – पैरों पर खड़ा तक नहीं हो पाता हमास का मास्टरमाइंड, खत्म करने की इजरायल की हर कोशिश रही है नाकाम
इकलौते मैच को मान लिया गया फाइनल मैच
बेल्जियम और नीदरलैंड्स की क्रिकेट टीमों के ओलंपिक से बाहर होने पर इंग्लैंड और फ्रांस की टीमें ही हिस्सा लेने के लिए बच गई थीं. लिहाजा, ओलंपिक आयोजकों ने दोनों टीमों के बीच एक मैच कराया. इसी मैच को फाइनल मैच भी घोषित किया गया. इस मैच को टेस्ट मैच की तर्ज पर खेला गया. मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी ग्रेट ब्रिटेन की टीम ने की. हालांकि, इंग्लिश टीम महज 117 रन पर पवेलियन लौट गई. इंग्लैंड की टीम की तरफ से फ्रेडरिक कुमिंग ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए थे. तब इंग्लिश टीम के कप्तान रहे सीबीके बीचक्राफ्ट ने 23 रन बनाए. इसके अलावा आठ खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा छूने में नाकाम रहे. फ्रांस की ओर से एंडरसन 4 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज बने. एटरिल, मैक्एवॉय और रॉबिंसन ने 2-2 विकेट झटके.

ओलंपिक में ब्रिटेन और फ्रांस के बीच इकलौता क्रिकेट मैच खेला गया था.
पहली पारी में फ्रांस की टीम 78 रन बना पाई
ब्रिटेन की टीम के 117 रन के जवाब में बैटिंग करने उतरी फ्रांस की टीम पहली पारी में महज 78 रन ही बना पाई. पेरिस की तरफ से जे. ब्रैड ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. वहीं, 5 खिलाड़ी बिना खाता खोले ही आउट हो गए . ब्रिटेन की तरफ से क्रिस्टियन ने 7 विकेट झटके. इसके बाद इंग्लैंड ब्लूज ने दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 145 रन पर पारी घोषित कर दी थी. दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से अल्फ्रेड बोवरमैन ने 59 रन बनाए. कप्तान बीचक्रॉफ्ट ने इस बार अर्धशतक जड़ा और टीम स्कोर में 54 रन जोड़े. फ्रांस की तरफ से रोकस ने 3 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें – सीएम गहलोत के सामने मुश्किलें हजार, क्या राजस्थान में लगातार दूसरी बार बना पाएंगे सरकार
फ्रांस की टीम 26 रन पर पहुंच गई पवेलियन
फ्रांस की टीम को इंग्लैंड से गोल्ड छीनने के लिए 185 रन ही बनाने थे. लेकिन, पूरी टीम 26 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गई. फ्रांस के 6 खिलाड़ी शून्य पर आउट हो गए. इंग्लैंड की की तरफ से मोंटेग टोलर ने 10 रन देकर 7 विकेट लिए. इस मैच में दोनों टीमों की ओर से 11 के बजाय 12-12 खिलाड़ी बल्लेबाजी करने उतरे. ये मैच दो दिन ही चल पाया था और नतीजा भी आ गया. विजेता ग्रेट ब्रिटेन को सिल्वर और उपविजेता फ्रांस को ब्रोंज मेडल मिला. ओलंपिक ने 12 साल बाद इस मैच को रिकॉर्ड में दर्ज किया. फिर इंग्लैंड को गोल्ड और फ्रांस को सिल्वर मेडल दिया गया.
ये भी पढ़ें – ठंड के दिनों में सुबह उठने में क्यों होती है परेशानी, ज्यादा सोने का मन क्यों करता है?
फिर ओलंपिक में शामिल नहीं हुआ क्रिकेट
अमेरिका के सेंट लुइस में आयेाजित ओलंपिक गेम्स 1904 में एक बार फिर क्रिकेट को शामिल करने की पुरजोर कोशिश हुई. लेकिन, टीमें नहीं मिलने के कारण इसे ओलंपिक गेम्स से बाहर ही रखना पड़ा. इसके बाद क्रिकेट कभी ओलंपिक गेम्स में शामिल नहीं हो पाया. हालांकि, क्रिकेट को अब तक छह बार उन बड़ी प्रतियोगिताओं में शामिल किया गया, जहां कई खेल होते हैं. साल 1900 के बाद 1998 के कॉमनवेल्थ गेम्स, 2010 के एशियन गेम्स, 2014 एशियन गेम्स और 2022 एशियन गेम्स में इसे शामिल किया गया. साल 2022 में हुए एशियन गेम्स में सिर्फ महिला क्रिकेट टीमों ने ही हिस्सा लिया. फिर एशियन गेम्स 2023 में भी क्रिकेट को शामिल किया गया. इस बार महिला और पुरुष दोनों वर्गों में भारत ने गोल्ड मेडल हासिल किया.

ओलंपिक में क्रिकेट मैच की लंबी अवधि के कारण भी शामिल नहीं किया गया था.
क्यों ओलंपिक में शामिल नहीं हुआ क्रिकेट
ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट के शामिल नहीं होने के कई कारण बताए जाते हैं. दरअसल, सबसे पहला कारण तो यही है कि ज्यादातर क्रिकेट कंट्रीज ने ओलंपिक गेम्स के लिए एंट्री ही नहीं भेजी. ऐसे में तमाम कोशिशों के बाद भी टीमें नहीं मिल पाने के कारण इसे ओलंपिक में शामिल नहीं किया जा सका. दूसरा, क्रिकेट मैच में बहुत ज्यादा समय लगने के कारण भी इसे ओलंपिक गेम्स में शामिल नहीं किया जा सका. दरअसल, टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट के क्रिकेट मैचों में काफी समय लगता है. अब ओलंपिक गेम्स 2028 में क्रिकेट के टी-20 फॉर्मेट को शामिल किया गया है. वहीं, क्रिकेट पूरी दुनिया में नहीं खेला जाता है.
.
Tags: 2028 America Olympics, 2028 Olympics, Cricket news, Cricket Records
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 16:54 IST