ओला ईवी की टक्कर में सिंपल ला रही नया डॉट वन ईवी, सिंगल चार्ज में लंबा चलेगा


Simple Dot One Electric Scooter

सिंपल एनर्जी ने भी ओला और एथर से जोरदार मुकाबला करने का मन बना लिया है।

मुख्य बातें

  • सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • सस्ता होगा और लंबी रेंज देगा
  • 15 दिसंबर को भारत में पेश होगा

Simple Dot One Launch Date: इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में जहां ओला और एथर अपनी मजबूत पकड़ बना चुके हैं, वहीं अब बारी सिंपल एनर्जी की है। इस ईवी स्टार्टअप ने पहले मार्केट में सिंपल वल लॉन्च की जो दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है और दिखने में भी काफी खूबसूरत है। अब सिंपल डॉट वन 15 दिसंबर 2023 को भारत में लॉन्च की जाएगी जो सस्ती ईवी होगी। इसी तारीख से कंपनी इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग भी शुरू कर देगी। कुल मिलाकर मुकाबले को देखते हुए अब सिंपल एनर्जी ने भी ओला और एथर से जोरदार मुकाबला करने का मन बना लिया है।

कितनी होगी कीमत

फिलहाल मार्केट में कई सारे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मौजूद हैं और सिंपल इस सस्ते ईवी के साथ ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों के दायरे में आ जाएगी। सिंपल वन की तुलना में सिंपल डॉट वन सस्ती होगी और ये संभवतः ओला एस1 एयर और एथर 450 रेंज से मुकाबला करेगी। बता दें कि टैक्स लगने और सब्सिडी मिलने से पहले सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.45 लाख रुपये है। ऐसे में करीब 1 लाख रुपये के बजट में अगर नया इलेक्ट्रिक स्कूटर आता है तो ये बिक्री में बढ़ोतरी लेकर आएगा।

संबंधित खबरें

सिंगल चार्ज में कितना चलेगी

सिंपल डॉट वन को कंपनी के मौजूदा सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है। हालांकि इसमें 3.7 किलोवाट-आर क्षमता वाला बैटरी पैक लगाया जाएगा, इसकी मदद से सिंगल चार्ज में इस ईवी को 151 किमी तक चलाया जा सकेगा। इस ईवी की रेंज बढ़ाने के लिए खास बदलाव किए गए हैं। यहां सीट के नीचे 30 लीटर का स्टोरेज एरिया मिलेगा, वहीं टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऐप कनेक्टिविटी सपोर्ट जैसे कई अन्य फीचर्स मिलेंगे। इसकी डिलीवरी जनवरी 2024 से शुरू होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *