ओह अच्छा! तो ऐसे बनाई जाती है क्रिकेट की बॉल, देखें इंटरेस्टिंग VIDEO


दुनिया के सबसे पॉपुलर खेलों में एक क्रिकेट भी शामिल है. क्रिकेट के दिवाने दुनियाभर में देखने को मिलते हैं. इस खेल को खेलने की कोई सही उम्र नहीं होती. छोटे-छोटे बच्चे 2-3 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलने लग जाते हैं. अलग-अलग टूर्नामेंटों में खिलाड़ी अलग-अलग गेंदों से खेलते नजर आते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि लैदर की ये गेंदें (Cricket Ball) बनाई कैसे जाती है? अगर नहीं तो आज हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ऐसे वीडियो को दिखाने जा रहे हैं, जिसमें रेड लैदर बॉल को बनाने का पूरा प्रोसेस दिखाया गया है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले लैदर को पत्तों के आकार में काटा जाता है. काटने के बाद इसे धागे की मदद से अर्धगोलाकार में सिला जाता है. ऐसे ही दो अर्धगोलाकार बनाए जाते हैं. फिर उसमें कॉर्क बॉल डाला जाता है और मोटे धागे से 60 से 80 टांके लगाकर सिल दिया जाता है. अंत में इसकी पॉलिश की जाती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बॉल बिल्कुल वैसी ही बन गई है, जिसका इस्तेमाल विभिन्न क्रिकेट मैचों में किया जाता है. 

67 लाख से ज्यादा व्यूज

ये बॉल देखने में जितनी छोटी लगती है, उतना ही मुश्किल इसे बनाना होता है. वीडियो में देखकर तो यह बात आप समझ ही गए होंगे कि लाल रंग की ये बॉल कितनी कड़ी मेहनत के बाद तैयार होती है. इस वीडियो को yummybites_kt नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इसपर अब तक 67 लाख से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने अपने-अपने रिएक्शन्स शेयर किए हैं. एक यूजर ने कहा, ‘वाओ कितनी मेहत है.’ जबकि दूसरे यूजर ने कहा, ‘बचपन में सोचती थी कि इतनी महंगी क्यों होती है ये बॉल. अब पता चला बहत मेहनत लगती है.’

ये भी पढ़ें: ‘मेरे बेंच पर पानी क्यों फेंका’…इतनी सी बात पर दो लड़कों के बीच हुआ घमासान युद्ध, चले ताबड़तोड़ लात-घूंसे- VIDEO 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *