मुंबई. बॉलीवुड सिंगर और गजल उस्ताद पंकज उधास का सोमवार को निधन हो गया. पंकज उधास बीते लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. पंकज उधास ने 26 फरवरी सोमवार को मुंबई में अंतिम सांस ली. पंकज उधास के परिवार ने इसकी जानकारी दी है.
पंकज उधास करीब 50 साल तक बॉलीवुड गानों और गजलों के बादशाह रहे हैं. दर्जनों गानों ने पंकज उधास को संगीत की दुनिया में अमर कर दिया है. पंकज उधास बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में गिने जाते रहे हैं. लेकिन पंकज उधास के लिए करियर के इस पड़ाव पर पहुंचने के लिए काफी ऐड़ियां घिसनी पड़ी हैं.
करियर में 15 साल तक घिसते रहे ऐड़ियां
पंकज उधास ने 70 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन शुरुआती दौर में पंकज उधास ने अपना नाम कमाने के लिए खूब पसीना बहाया. लेकिन फिर भी सफलता नहीं मिली. लेकिन साल 1985 में आई फिल्म ‘औरत पांव की जूती नहीं है’ (Aurat Pair Ki Juti Nahin Hai) फिल्म ने उनके करियर का रास्ते खोले थे. साल 1972 में पंकज उधास ने ‘कामना’ नाम की फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में पंकज ने 1 गाना गाया. लेकिन अभी पंकज के संघर्ष की इबारत का पहला पन्ना लिखा था. इसके बाद 4 साल लगे तब जाकर पंकज को दूसरी फिल्म में गाने का मौका मिला. साल आया 1976 का और फिल्म ‘मेरा जीवन’ (Mera Jiwan) में पंकज ने गाना गाया. लेकिन अभी भी पंकज की किस्मत ने उन्हें नहीं पुकारा. इसके बाद 80 का दशक शुरू हुआ और पंकज का नाम बॉलीवुड के संगीतकारों के कानों में पड़ने लगा.
80 के दशक में मिलना शुरू हुई थी फिल्में
साल 1984 में पंकज उधास को ‘प्यासा शैतान’ (Pyasa Shaitan) फिल्म में गाने का मौका मिला. इस फिल्म के बाद पंकज को थोड़ी तालियां जरूर मिलीं लेकिन वो शोहरत अभी मिलना बाकी थी, जिसके पंकज हकदार थे. साल 1984 में पंकज ने ‘कमला’ नाम की फिल्म में भी गाने गाए. 1985 में ‘पत्थर’ फिल्म में भी काम किया. लेकिन इसी साल 1 फिल्म रिलीज हुई जिसका नाम था ‘औरत पैर की जूती नहीं है’. डायरेक्टर ‘बीके आदर्श’ की इस फिल्म में पंकज का गानों ने लोगों का ध्यान खींचा.
संजय दत्त स्टारर फिल्म ने देशभर में कर दिया फेमस
फिर साल आया 1986 का और फिल्म रिलीज हुई ‘नाम’ (Naam). ‘संजय दत्त’ (Sanjay Dutt) और ‘अमृता सिंह’ (Amrita Singh) स्टारर इस फिल्म में 1 गाना था. इस गाने का नाम था ‘चिट्ठी आई है आई है’ (Chitthi Aayee Hai) ने पूरे देश में धूम मचा दी. इस फिल्म ने पंकज उधास को रातों-रात स्टार बना दिया. पंकज उधास ने फिर कभी मुड़कर नहीं देखा. पंकज उधास ने अपने करियर में 65 से ज्यादा फिल्मों में गाने गाए. इतना ही नहीं दर्जनों गजलों को अपनी आवाज से मोहतरम कर दिया.
गजल और गानों के साथ भजन गायकी में भी पंकज उधास ने कमाल किया और कई भजन हमेशा के लिए अमर कर दिए. पंकज उधास गायकी की दुनिया का ऐसा सितारा बन गए कि आने वाली कई पीढ़ियां के कानों को उनके गाने ठंडक पहुंचाते रहते हैं. पंकज उधास ने 72 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. पंकज उधास के निधन की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री सन्न रह गई है. बॉलीवुड सितारों ने उनके निधन पर दुख जताया है.
.
FIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 17:09 IST