risks of Artificial Intelligence technology आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ इंसानों के बहुत से काम आसान हुए हैं। ओपनएआई के पॉपुलर चैटबॉट की ही बात करें तो चैटजीपीटी यूजर चैटबॉट से ह्यूमन लाइक टैक्ट्स जनरेट करवा सकता है। एआई इंसानों की सुविधा तो बने हैं लेकिन एआई से जुड़े खतरों को लेकर भी चिंताएं बढ़ी हैं। यह सुविधा से ज्यादा असुविधा बन कर उभर रहा है।