कनाडा में फूड बैंक से मुफ्त खाने का मज़ा ले रहा था भारतवंशी, गंवाई नौकरी | An Indian was enjoying free food from a food bank in Canada, lost his job


हाल ही में चालाकी का एक मामला सामने आया है। कनाडा में भारतीय मूल के डेटा साइंटिस्ट मेहुल प्रजापति ने एक वीडियो शेयर करके बताया कि वह पैसे की कमी न होने के बावजूद कई फ़ूड बैंकों और चैरिटी से खाना खाता है और पैसे बचाता है।
मेहुल की मुफ्तखोरी की हुई आलोचना

फूड बैंक से खाना लेकर पैसे बचाने वाले मेहुल का वीडियो दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद वायरल हो गया और उसकी आलोचना भी होने लगी। लोगों ने जमकर मेहुल की मुफ्तखोरी पर निशाना साधा।

गंवाई नौकरी

मेहुल का वीडियो वायरल होने के बाद वह जिस कंपनी में नौकरी करता था, उसे वहाँ से निकाल दिया गया है। कुछ लोगों ने मेहुल से सहानुभूति भी जताई है। हालांकि मेहुल ने इस बारे में अब तक कुछ नहीं कहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *