कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी माना, अब टी20 क्रिकेट में है गेंदबाजों का जमाना


अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को नहीं बनाने दिए 10 रन।

SKY And Arshdeep Singh (Image Credit- Instagram)
SKY And Arshdeep Singh (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया ने कल सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को आखिरी टी20 मैच में भी मात दे दी, जिसके बाद भारतीय टीम ने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। वहीं कल हुए सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया के लिए जीत की कहानी गेंदबाजों ने लिखी, जिसे लेकर अब कप्तान SKY का भी बयान आया है। जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए काफी कुछ बोला है।

आगे भी टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने अपनी इंटरनेशनल कप्तानी का डेब्यू जीत के साथ किया है, जहां SKY की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को करारी मात दी है। वहीं अब हार्दिक के ना होने का फिर से इस खिलाड़ी को फायदा हुआ है और SKY फिर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में आपको भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। वहीं अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी, तो टेस्ट सीरीज के लिए विराट और रोहित टीम में वापसी करेंगे। अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया 2 टेस्ट मैच खेलेगी, इस सीरीज में रोहित फिर से कप्तानी के पद पर लौट आएंगे। भारत का अफ्रीका दौरा 10 तारीख से शुरू होगा, जो जनवरी 2024 में खत्म होगा।

कप्तान सूर्यकुमार यादव गेंदबाजों की तारीफ पर तारीफ कर रहे हैं

*अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को नहीं बनाने दिए 10 रन।
*मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने की अर्शदीप सिंह की जमकर तारीफ।
*अर्शदीप आखिरी ओवर में मैच बचाने का काम करते आए हैं- सूर्यकुमार।
*SKY ने कहा की गेंदबाज आपको सीरीज जीताने का काम कर के देते हैं।

सूर्यकुमार यादव का बयान आप लोग भी सुनो

आखिरी मैच जीतने के बाद का नजारा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (टी20 सीरीज)

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, जितेश शर्मा, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *