कभी डूबती एपल कंपनी को बिल गेट्स ने लगाया था किनारे, अब माइक्रोसॉफ्ट से दोगुना है रेवेन्यू
Apple- Microsoft: स्टीव जॉब्स और बिल गेट्स कॉलेज के दिनों के दोस्त थे, दोनों की कंपनी ने मिलकर मैक और एपल के लिए विंडोज तैयार किए. वहीं जब स्टीव जॉब्स को एपल को बचाने के लिए पैसों की जरूरत थी, जब बिल गेट्स ने उनकी दिल खोलकर मदद की.