कभी मोटापे के लिए सुने थे ताने, अब सरफराज खान ने लपका अद्भुत कैच, फ्लाइंग किस करके मनाया जश्न


रांची: सरफराज खान ने राजकोट टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू किया था। अपने पहले ही मैच की दोनों पारियों में सरफराज ने फिफ्टी ठोकी थी। रांची टेस्ट की पहली पारी में उनका बल्ला तो नहीं चला लेकिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में सरफराज ने फील्डिंग में कमाल किया। पहले फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर बेन डकेट का कैच लिया। फिर इंग्लैंड के लिए निचले क्रम में लगातार रन बनाने वाले टॉम हार्टली का उन्होंने आगे की तरफ भागते हुए कूदकर शानदार कैच लपका।

सरफराज ने फ्लाइंग किस से मनाया जश्न

आगे कूदकर कैच लेने के बाद सरफराज खान की खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने कैच लेने के बाद दर्शकों की तरफ फ्लाइंग किस देकर इसका जश्न मनाया। कुलदीप यादव की गेंद पर सरफराज ने यह कैच लिया। टॉम हार्टली इस पारी में भी सेट होने की कोशिश कर रहे थे। वह छक्का भी मार चुके थे। लेकिन सरफराज के कैच ने उन्हें वापस भेज दिया। वह सीरीज में अपना सबसे छोटा स्कोर 7 रन बनाकर आउट हुए।

फिटनेस की वजह से उड़ता था मजाक

सरफराज खान ने भले ही डाइव मारकर कैच लिया हो लेकिन वह हमेशा से इतने फिट नहीं थे। सरफराज को खराब फिटनेस की वजह से काफी ट्रोल किया जाता था। आरसीबी ने उन्हें खराब फिटनेस की वजह से ही ड्रॉप कर दिया था। सरफराज को पांडा नाम दे दिया गया था। सरफराज ने इसके बाद बिरयानी छोड़ दी और अपना काफी वजन कम किया। एक इंटरव्यू में सरफराज ने बताया था कि पांडा बोलने वाले ही अब उन्हें माचो बुलाते हैं।

भारत ने बनाए 40 रन

भारत ने इंग्लैंड के 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 40 रन बनाए। भारत को अब भी जीत के लिए 152 रन की जरूरत है जबकि उसके सभी 10 विकेट शेष हैं। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान रोहित शर्मा 24 जबकि यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर खेल रहे थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *