कम खर्च में ज़्यादा मनोरंजन, ढेर सारे OTT और TV चैनल, और वो भी कम दाम में!


तेजी से बढ़ती इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (आईएसपी) कंपनी Excitel ने अब दिल्ली के बाद हैदराबाद के लिए ‘Excitel TV’ की घोषणा की है।

इस आईपीटीवी सर्विस के साथ, यूजर्स को 550+ से अधिक प्रीमियम केबल टीवी और फ्री-टू-एयर (एफटीए) चैनलों तक पहुंच मिलेगी। एक्साइटेल टीवी सर्विस के साथ कंपनी ने तीन प्लान्स को लॉन्च किया है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को 400mbps की तेजतर्रार इंटरनेट स्पीड मिलती है साथ ही 20 से ज्यादा OTT सब्सक्रिप्शन भी एकदम मुफ्त मिलते हैं। आइए डिटेल में जानते हैं Excitel के इन 3 नए प्लान के बारे में. 

Excitel Rs 734 प्लान 

एक्साइटेल के 734 रुपये प्रति महीना वाले प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स की बात करें तो इस प्लान में Disney+Hotstar, Sony Liv, Zee5 ALT Balaji, Sun Nxt, Aha TV, जैसे 21 OTTs ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।

इसके अलावा, प्लान में 37 प्रीमियम केबल टीवी चैनल्स की सुविधा मिलती है। इसमें StarPlus, Sony TV, Colors, Discovery, MTV और Cartoon Network आदि शामिल है। इसके साथ ही प्लान में आपको 400mbps की स्पीड के साथ हाई स्पीड डेटा मिलेगा।

Excitel Rs 604 प्लान 

एक्साइटेल के इस प्लान में Disney+Hotstar, Sony Liv, Zee5 ALT Balaji, Sun Nxt, Aha TV, Telugu, Namma Flix जैसे 21 OTTs ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। प्लान में 300mbps की स्पीड के साथ हाई स्पीड इंटरनेट मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 डेज की है। 

Excitel Rs 554 प्लान

एक्साइटेल के इस प्लान में StarPlus, Sony TV, Colors, Discovery, MTV, ETV, Gemini HD, MAA HD, Sports 18HD और Cartoon Network  जैसे 37 प्रीमियम केबल टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलता है। इसमें 300 से ज्यादा FTA चैनल्स शामिल हैं। इस प्लान में 200mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है।

ध्यान दें कि Excitel Broadband की सर्विसेस पूरे भारत में उपलब्ध नहीं है, और कंपनी के ये खास प्लान सिर्फ दिल्ली और हैदराबाद के लिए उपलब्ध हैं। आप वेबसाइट पर जाकर इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *