करसोग में स्वास्थ्य विभाग ने भरे खाद्य पदार्थों के सैंपल


Edited By Kuldeep, Updated: 31 Oct, 2023 10:09 PM

karsog health department food items sample

करसोग में त्योहारी सीजन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की। यहां फूड सेफ्टी ऑफिसर सचिन लखनपाल के नेतृत्व में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ढाबों सहित मिठाइयों की दुकानों से खाद्य पदार्थों के 5 सैंपल भरे।

करसोग (धर्मवीर गौतम): करसोग में त्योहारी सीजन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की। यहां फूड सेफ्टी ऑफिसर सचिन लखनपाल के नेतृत्व में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ढाबों सहित मिठाइयों की दुकानों से खाद्य पदार्थों के 5 सैंपल भरे। इसमें चमचम, बर्फी, डोडा बर्फी व गुलाब जामुन समेत पनीर के सैंपल भरे गए हैं। जिसे अब जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। दीवाली में मिलावट की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है। ताकि लोगों को अच्छी गुणवत्ता की मिठाइयां मिल सकंे। इस दौरान ढाबों में सफाई व्यवस्था को भी जांचा गया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में उपमंडल के तहत अन्य बाजारों में भी खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे जाएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *