नासा ने 15 सेकंड की बिल्ली की एक वीडियो शेयर की है. इसकी खास बात यह है कि इसे 1 मिलियन किलोमीटर दूर अंतरिक्ष से भेजा गया था. यह दूरी धरती से चांद के बीच की दूरी का 80 गुना है. यह टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेशन नासा के एक्सपेरिमेंट का हिस्सा है. यह इंसानों को मंगल ग्रह पर भेजने में भी महत्तवपूर्ण साबित होगी.