हाइलाइट्स
शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए थे.
एशिया कप के बीच गिल अपना 24वां बर्थडे मना रहे हैं.
नई दिल्ली. भारतीय टीम के युवा स्टार शुभमन गिल (Shubman Gill) से कौन अनजान है. कुछ ही महीनों में शुभमन गिल का नाम देखते-ही-देखते दुनिया के हर कोने में फैल चुका है. शुभमन गिल के लिए आज का दिन काफी खास है, क्योंकि आज गिल अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं. 23 साल की उम्र शुभमन गिल के लिए काफी लकी साबित हुई है. युवा बल्लेबाज के बर्थडे पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें गिल अपने जिगरी यार से शानदार तरीके से ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं.
शुभमन गिल और ईशान किशन की यारी जगजाहिर है. दोनों यार टीम इंडिया के लिए अपना योगदान दे रहे हैं. मैदान के अंदर दोनों यार विरोधी टीमों को चुनौती देते हैं और मैदान के बाहर अपनी यारी से फैंस का मनोरंजन करते हैं. ईशान किशन ने एशिया कप के बीच अपने बेस्ट फ्रेंड को शानदार अंदाज में विश किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ईशान किशन और शुभमन गिल दोनों ही ‘कर बैठी सजना भरोसा तेरे प्यार में’ गाने पर डांस स्टेप्स करते नजर आए. शुभमन गिल के लिए वीडियो शेयर करते हुए ईशान ने लिखा, ‘जन्मदिन की शुभकामनाएँ बेस्ट फ्रेंड, यहाँ संदिग्ध जीवन निर्णयों का एक और वर्ष है.’
दोनों प्लेयर्स के नाम है डबल सेंचुरी
शुभमन गिल और ईशान किशन दोनों के नाम डबल सेंचुरी दर्ज हैं. शुभमन गिल सबसे डबल सेंचुरी ठोकने वाले सबसे युवा प्लेयर हैं. इतना ही नहीं, तीनों फॉर्मेट में शतक भी शुभमन गिल ने सबसे कम उम्र में ठोका है. हालांकि, पिछले दो महीने गिल के लिए अच्छे नहीं रहे. वेस्टइंडीज दौरे पर गिल के बल्ले से केवल एक अर्धशतकीय पारी देखने को मिली. इसके अलावा टी20 में भी गिल का बल्ला नहीं बोला. जब शुरुआत हुई एशिया कप की तो शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए. हालांकि, नेपाल के खिलाफ उनके बल्ले से शानदार फिफ्टी देखने को मिली थी.
‘क्रिकेट के भगवान’ ने ‘द क्वीन ऑफ इंडिपॉप’ को दी जन्मदिन की बधाई, पोस्ट देखकर आपके भी दिल में गुनगुनाने लगेंगे भंवरे
एशिया कप में टीम इंडिया को अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितंबर को खेलना है. अब देखना होगा कि वे पाकिस्तान के पेस अटैक का सामना करने में कामयाब होते हैं या नहीं. वहीं, ईशान किशन भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे, क्योंकि केएल राहुल की मौजूदगी पर संशय बना हुआ है. ईशान ने राहुल की गैर मौजूदगी में मिडिल ऑर्डर बैटर के रूप में पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए थे.
.
Tags: Ishan kishan, Off The Field, Shubman gill, Team india
FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 17:37 IST