अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊः अगर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को लखनऊ चिड़ियाघर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि लखनऊ चिड़ियाघर या यूं कहें नवाब वाजिद अली शाह चिड़ियाघर कल सोमवार साप्ताहिक अवकाश होने के बावजूद नए साल पर लोगों की आने वाली अधिक भीड़ को देखते हुए खोलने का फैसला लिया गया है.
खास बात यह है कि नए साल पर सबसे पहले प्रवेश लेने वाले 10 दर्शकों को फूड कोर्ट जोकि मछली घर के पास बना है वहां पर खाना निशुल्क दिया जाएगा. यही नहीं दोनों प्रदेश द्वारों से जो 10-10 दर्शक सबसे पहले चिड़ियाघर में प्रवेश करेंगे उन सभी दर्शकों को मछली घर के पास बने फूड कोर्ट में फ्री में खाना खिलाया जाएगा. इसका टोकन लखनऊ चिड़ियाघर की ओर से उन्हें दिया जाएगा जिस पर वे जितना चाहें उतना खाना खा सकते हैं.
दस प्रतिशत छूट भी मिलेगी
लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि जो दर्शन कल चिड़ियाघर डीजीपी कार्यालय के गेट से प्रवेश करेंगे और जो नरही गेट से प्रवेश करेंगे उन सभी प्रथम 10 दर्शकों यानी कुल 20 दर्शकों के लिए मछली घर के पास बना हुआ फूड कोर्ट मुफ्त रहेगा. वे जितना चाहें उतना खाना खा सकते हैं. इसके अलावा जो दर्शक बाद में प्रवेश करेंगे उन्हें भी मछली घर के पास बने हुए फूड कोर्ट पर खाने-पीने की सभी वस्तुओं पर 10% की छूट दी जाएगी.
लकी ड्रॉ जीतने का भी मौका
निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि इस दौरान एक लकी ड्रा का भी आयोजन चिड़ियाघर में किया जाएगा जिसमें दोनों प्रवेश द्वारों पर लकी ड्रॉ बॉक्स रखा जाएगा जिसमें दर्शन टिकट के पीछे अपना नाम और अपना मोबाइल नंबर लिखकर डालेंगे. लकी ड्रा जब निकल जाएगा जो प्रथम 10 भाग्यशाली विजेता होंगे उन्हें चिड़ियाघर की ओर से नए साल पर पुरस्कार किया जाएगा।
.
Tags: Local18, Lucknow news
FIRST PUBLISHED : December 31, 2023, 20:01 IST