कहीं आप भी तो नहीं करते खाने के बाद ये 5 गलतियां? रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी, छा जाएगा आर्थिक संकट


हाइलाइट्स

हिंदू धर्म में भोजन पकाने को बेहद पवित्र काम माना गया है.
भोजन से हमें ऊर्जा मिलती है, साथ ही भगवान भोग लगाया जाता है.
भोजन को बर्बाद करने से परिवार पर गलत असर पड़ता है.

Vastu Tips: ज्योतिशास्त्र में कई ऐसी चीजों का जिक्र है, जिनकी अनदेखी करने से बड़े नुकसान हो सकते हैं. जीवन में अंधकार पैदा हो सकता है, घर से खुशहाली छिन सकती है. इसलिए जरूरी है कि वास्तु से जुड़े नियमों की गलतियां करने से बचें. जी हां, आज हम बात कर रहे हैं खाने से जुड़ी गलतियों के बारे में. दरअसल, हिंदू धर्म में भोजन पकाने को बेहद पवित्र काम माना गया है. क्‍योंकि इससे न केवल शरीर को ऊर्जा मिलती है, बल्कि भगवान को अर्पित भी किया जाता है. ऐसा करने से देवी-देवता प्रसन्‍न होते हैं. दरअसल, हिंदू धर्म में माता अन्‍नपूर्णा को अन्‍न की देवी बताया गया है. वे मां लक्ष्‍मी का ही रूप हैं. इसलिए भोजन करने से जुड़ीं कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए. इसमें भोजन बर्बाद करना सबसे गलती है. ऐसा करने मां लक्ष्मी घर नहीं रुकती हैं, जिससे घर में आर्थिक संकट आ सकता है. आइए उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री से जानते हैं भोजन से जुड़ी किन गलतियों को करने से बचना चाहिए.

भोजन करने के बाद भूलकर भी न करें ये काम

खाने के बाद थाली में हाथ धोना: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, ज्योतिशशास्त्र में खाने से जुड़े कुछ नियम बताए गए हैं. इन नियमों को सही से फॉलो करने से जहां लाभ होता है, वहीं इनकी अनदेखी से नुकसान भी हो सकता है. दरअसल कई लोग खाना खाने के बाद थाली में ही हाथ धो लेते हैं, जोकि बड़ी गलतियों में एक है. भोजन के बाद थाली में हाथ धोने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इससे घर में कंगाली छा सकती है.

भोजन बर्बाद करना: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, भोजन का अपमान या बर्बाद करने से बचना चाहिए. ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी घर से मूंह मोड़ लेती हैं. इससे घर में आर्थिक संकट पैदा हो सकता है. इसके साथ ही घर के सदस्यों पर भी बुरा असर पड़ सकता है.

रसोई घर को गंदा रखना: वास्तुशास्थ में रसोई से जुड़े की कई नियम बताए गए हैं, जिनका जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है. यदि आप इससे बचना चाहते हैं तो कभी भी रसोई घर को गंदा ना रखें. ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी बहुत नाराज होती हैं. इसके अलावा, किचन में रात के समय जूठे बर्तन छोड़ना भी बड़े वास्‍तु दोष का कारण बनता है.

ये भी पढ़ें:  पितृ पक्ष में नाराज़ पितरों को कैसे करें शांत, इस जल से दूर होगी समस्या, पितृदोष भी होगा समाप्त

बिना नहाए भोजन पकाना: किसी भी इंसान को गंदे हाथों से या बिना नहाए भोजन पकाने से बचना चाहिए. इसके साथ ही भोजन पकाते समय क्रोध और नकारात्‍मक विचारों से भी बचना चाहिए. क्योंकि अपवित्र शरीर और मन से पकाया भोजन शरीर को नकारात्‍मकता ही देता है. इससे बीमारियों का तो खतरा रहता ही है, साथ ही परिवार पर गलत असर पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें:  घर में 5 जीवों का प्रवेश माना जाता है शुभ, देते हैं आर्थिक मजबूती के संकेत, साथ लाते हैं सौभाग्य

खाना पकाने की गलत दिशा: दक्षिण दिशा की ओर मुख करके कभी भी भोजन नहीं पकाना चाहिए. भोजन पकाने के लिए उत्तर या फिर पूर्व दिशा को ही शुभ माना जाता है. इसके अलावा, रसोई घर में जहां पीने का पानी रखा हो वहां रात के समय भी हल्‍की रोशनी रखें. बेहतर होगा कि रोज रात में वहां दीपक जलाएं. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lifestyle


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *