वॉट्सऐप के मुताबिक, ऐप ने 1 से 29 फरवरी के बीच 76 लाख 28 हजार अकाउंट बैन किए गए हैं, जिनमें से 14 लाख 24 हजार अकाउंट को प्रोएक्टिवली बैन किया है. इन अकाउंट्स को बैन करने के पीछे की वजह शिकायत रिपोर्ट प्राप्त करना है. फरवरी में देश में 16 हजार 618 शिकायत रिपोर्ट की गई थीं.