Kachola food inspector raid
टीम को देखकर व्यापारियों में मचा हड़काम एक दुकान की कार्रवाई के बाद सभी किराना दुकानों पर हुए शटर नीचे
स्मार्ट हलचल/काछोला 19 अक्टूबर प्रदीप वैष्णव, काछोला तहसील कस्बे में एक किराणा व्यापारी की दुकान पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कर कार्रवाई की,
स्मार्ट हलचल/स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया और धड़ाधड़ किरणे दुकानें बंद हो गई,ओर दुकानदार भूमि गत हो गए,
फूड इंस्पेक्टर प्रेम शंकर शर्मा ने सोडाणी ट्रेडिंग कंपनी किरणे की दुकान से खाद्य सामग्री सोयाबीन ओर काजू के सैम्पल लेकर सीज किए और जाँच के लिए अजमेर लेबोरेटरी में भेजा गया,
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी घनश्याम चावला ने बताया कि अजमेर लेबोरेट्री से सैम्पल की अगुनवत्ता रिपोर्ट आई तो व्यापारी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान छापेमारी को देखने के लिए मौक़े पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि काछोला में मिलावटी खाद्य सामग्री का धड़ल्ले से व्यापार फलफूल रहा है, ओर स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई पर भी व्यापारी से मिलीभगत करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है ।