कानपुर लाइव न्यूज: दवा कारोबारी कार सवार की टक्कर से रिक्शा चालक की दर्दनाक मौत, खुलेआम फायरिंग कर मनाया बर्थडे


सुमित शर्मा, कानपुर: यूपी के कानपुर से एक दर्दनाक घटना प्रकाश में आई है। कैनाल रोड में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने रिक्शा चालक को रौंद दिया, जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया। कार सवार रिक्शा चालक को लेकर उर्सला अस्पताल पहुंचा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रिक्शा चालक की मौत की खबर सुनकर कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर फीलखाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। कार शहर के एक बड़े दवा कारोबारी की बताई जा रही है।

मूलरुप से बलरामपुर निवासी सियाराम यादव (55) पिछले 25 वर्षों से शहर में रहकर रिक्शा चलाते थे। बुधवार शाम सियाराम यादव कैनाल रोड पर मौजूद थे, तभी घंटाघर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी। सियाराम अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़े, जिससे वह कार की चपेट में आकर घायल हो गए। घटना पर आसपास के लोगों ने कार चालक का पीछा कर रोक लिया। इसके बाद कार चालक घायल सियाराम यादव को उर्सला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, इलाज के दौरान सियाराम की मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही कार चालक अस्पताल से फरार हो गया। घटना की जानकारी पर फीलखाना पुलिस उर्सला पहुंची और मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी। फीलखाना थाना प्रभारी ने बताया कि कार शहर के एक बड़े दवा कारोबारी की है। परिजनों के आने पर तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

जन्मदिन पार्टी में की फायरिंग

कानपुर के मतैयापुरवा में मंगलवार देर रात युवकों ने सटोरिए की जन्मदिन पार्टी के दौरान खुलेआम फायरिंग करते हुए आतिशबाजी की। सड़क बंद करके जन्मदिन पार्टी मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में दर्जनों वाहनों को बीच सड़क पर लगाकर हंगामा करते हुए आतिशबाजी और फायरिंग की जा रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया।

जेल जा चुका है बर्थडे ब्वॉय

शास्त्री नगर के मतैयापुरवा में मंगलवार देर रात दर्जनों की संख्या में वाहन खड़े करके ढोल-नगाड़ों के साथ आतिशबाजी और फायरिंग करते हुए सटोरिए का बीच सड़क पर केक काटा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जन्मदिन मनाने के लिए सचिवालय का पास लगी कार के बोनट पर कई केक रखे हुए थे, जिन्हें बारी-बारी से काटा गया। इस दौरान सड़क को पूरी तरह से बंद करके आतिशबाजी और फायरिंग की गई। करीब दो घंटे तक चले हंगामे के दौरान वाहनों का लंबा जाम लग गया। जिस युवक का जन्मदिन मनाया जा रहा था, वह काकादेव और नजीराबाद थाने से सट्टा लगाने के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है। डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में नहीं है, वीडियो की जांच करा कर फायरिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *