
मोहनिया29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मोहनिया| जीटी रोड पर कार अचानक अनियंत्रित होकर चाट में पलट गई,हादसे में कार सवार पति-पत्नी समेत चालक घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपी के सैयदराजा निवासी शिव शंकर प्रसाद व उनकी पत्नी मंजू सिंह के अलावे कार चालक सद्दाम कार पर सवार होकर सैयदराजा से जीटी रोड के रास्ते रोहतास जिला अंतर्गत डेहरी जा रहे थे, जैसे ही कार मोहनिया थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के समीप पहुंची थी कि अचानक कर अनियंत्रित हो गई और चाट में पलट गई। सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस टीम ने घायलों को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी को रेफर कर दिया।