गीजगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

घूमणा के माधोसागर बांध के समीप रात को बाइक व कार में टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। जिसे राजकीय अस्पताल से प्राथमिक में भर्ती कराने पर दौसा रैफर कर दिया। एएसआई दौलत सिंह ने बताया कि रात को बाइक सवार श्रीफल मीना निवासी बूजेट खेतों से गांव की ओर जा रहा था।
इस दौरान एक डिजायर कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह