
आपने शाहरुख खान की फिल्म स्वदेस तो देखी होगी, जिसमें वो एक अनोखी गाड़ी लेकर गांव में जाते हैं. उस गाड़ी को कैरावैन कहते हैं. उसे ही देखकर कई भारतियों को ये पता चला था कि गाड़ियों में भी बाथरूम, बिस्तर जैसी सुविधाएं हो सकती हैं. आज के दौर में तो कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपनी वैन या कार को घर बना लेते हैं और उसमें जरूरत की चीजें रख लेते हैं. मगर भारत में ऐसा कम देखने को मिलता है. हाल ही में एक शख्स का वीडियो वायरल (Toilet seat in car viral video) हो रहा है, जो भारतीय है, और उसने अपनी कार में बाथरूम लगाकर सभी को हैरान कर दिया है.
ट्विटर अकाउंट @desimojito पर अक्सर अजब-गजब वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक व्यक्ति अपनी फॉर्च्यूनर (Toilet in fortuner viral video) कार में कमोड लगाए नजर आ रहा है. कमोड यानी वेस्टर्न टॉयलेट. फॉर्च्यूनर कार को भारतीय लोग शान और सम्मान की कार के तौर पर देखते हैं. इसमें नेता, और रसूखदार लोग चलना पसंद करते हैं. ऐसी कार में टॉयलेट सीट लगा देना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है.
Kuch bhi chal raha hai innovation ke naam par pic.twitter.com/O100TSzVgW
— desi mojito (@desimojito) November 24, 2023
कार में टॉयलेट सीट
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक व्यक्ति अपनी काले रंग की फॉर्च्यूनर कार में टॉयलेट सीट को दिखा रहा है. उसने गाड़ी की पिछली सीट को हटाकर एक छोटी गुफा जैसे आकार का शेड बनवाया है जिसके अंदर एक वेस्टर्न टॉयलेट सीट लगा दी है. उसके साथ जेट स्प्रे भी दिया हुआ है. अंदर बैठना और फिर बाथरूम को इस्तेमाल करना कितना असुविधाजनक हो सकता है, ये आप इस टॉयलेट को देखकर समझ जाएंगे.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 70 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि आखिर टॉयलेट के अंदर चार्जिंग सॉकेट लगाने की क्या जरूरत थी. एक ने कहा कि अगर स्पीड ब्रेकर आएगा तो ये जुगाड़ बर्बाद हो जाएगा. एक ने कहा कि फॉर्च्यूनर को शौचालय बना दिया. एक ने कहा कि अगर गाड़ी पलट गई तो क्या होगा?
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 15:35 IST